सोशल साइट्स पर इन चीजों को डालने से पहले एक बार जरुर सोच ले
By: Priyanka Maheshwari Sat, 21 Apr 2018 12:11:47
वर्तमान समय में किसी भी उम्र वर्ग का व्यक्ति सोशल साइट्स से अछूता नहीं हैं। हर व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में इसका उपयोग करने लगा हैं। हाल ही में हुई एक रिसर्च के मुताबिक सामने आया है कि हम एक सप्ताह में लगभग 24 से 26 घंटे अपना समय मोबाइल और इन्टरनेट पर बर्बाद कर देते हैं, जिससे दूर बैठे लोगों से जुड़ पा रहे हैं लेकिन अपने पास रहने वालों से दूरियां होती जा रही हैं। सोशल साइट्स का क्रेज इतना बढ़ चला है कि लोग अपन हर एक्टिविटी इन साइट्स पर शेयर करते हैं। अगर आपको किसी व्यक्ति के बारे में मालूम करना है तो बस आपको उसकी सोशल साइट्स पर प्रोफाइल चेक करने की देर हैं। जिसका गलत यूज भी किया जाता हैं। इसलिए सोशल साइट्स पर पोस्ट करते समय हमें सावधानी बरतनी चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं जो सोशल साइट्स पर पोस्ट करने से बचना चाहिए। आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में।
* पूरा पता : जब हम फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फोटो डालते हैं तब इंटरनेट हमारी करंट लोकेशन भी पोस्ट कर देता हैं जिससे आप अनजान रहते हैं। इस तरह से आप ये फोटो कहां बैठकर अपलोड कर रहे हैं इसकी जानकारी सबको मिल जाती हैं। इससे बचने के लिए आप फोटो को अपलोड करते वक्त लोकेशन का ऑफ कर दें और आपके जो दोस्त टैग कर रहें हैं उनको भी जानकारी दें।
* हॉलीडे स्पॉट्स : हम अक्सर घर से दूर छुट्टीयां मनाने कहीं घूमने जाते हैं, ऐसे में आप लोगो को हरी झंडी का इशारा कर रहें हैं। जब आप कहीं घूमने जाने की फोटो अपलोड करते हैं तो ऐसे में चोर आपका घर लूटने की योजना बना सकते हैं। अगर आप पोस्ट करना चाहते हैं तो उसे अपने करीबी और भरोसेमंद दोस्तों तक ही सीमित रखें।
* पासवर्ड : सोशल नेटवर्क पर हमें पासवर्ड क्लू को एड करने का ऑप्शन मिलता हैं। ऐसे में आसान क्लू देना आपके लिए मुसीबत बन सकता हैं खासकर तब जब आपको बहुत लोग जानते हों। सिंपल क्लू में आप जैसे बचपन का नाम आदी को ड़ालने से बचें ऐसा करने से आपका अकाउंट हैक हो सकता हैं।
* निजी तस्वीरें : आप अपनी सभी निजी तस्वीरों को सोशल प्लैटफॉर्म पर नहीं दिखा सकते, कुछ तस्वीरे बेहद निजी होती हैं जिसे आपको बिल्कुल शेयर नहीं करनी चाहिए।
* वित्तीय विवरण : आपको ये सुनकर हैरानी हो रही होगी पर ये सच हैं, जो लोग ज्यादा उत्तेजित हो जाते हैं वो अपनी ड्रीम डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तस्वीरें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देते हैं जो की खतरे से खाली नहीं होता।