केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आईसोलेट

By: Pinki Wed, 16 Sept 2020 10:13:09

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आईसोलेट

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि 'कल मैं कमजोरी महसूस कर रहा था और फिर मैंने अपने डॉक्टर की राय ली। चेकअप के दौरान मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। मैं फिलहाल आपकी दुआओं और शुभकामनाओं के चलते बिल्कुल ठीक हूं। मैंने खुद को आईसोलेट कर लिया है।' नितिन गडकरी ने एक अन्य ट्वीट में कहा- 'मैं अपने संपर्क में आए हर एक व्यक्ति से सावधान रहने और प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करता हूं। अपना ख्याल रखें।'

बता दें मोदी सरकार के कई मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कई बड़े नेता अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। एक अनुमान के मुताबिक देश में तकरीबन 200 से भी ज्यादा मंत्री और बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि, इनमें ज्यादातर ठीक होकर काम पर वापस भी लौट चुके हैं। केंद्रीय मंत्रियों की बात करें तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, कृष्णपाल गुर्जर, श्रीपद नाइक, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे कई मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

इनके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बीएस येद्दियुरप्पा और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और कमला रानी वर्मा की कोरोना से मौत हो चुकी है।

आपको बता दे, देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया है। दुनिया में सबसे ज्यादा एक्टिव केस अब भारत में ही बढ़ रहे हैं। यहां एक्टिव मरीजों में हर दिन 14 से 15 हजार इजाफा हो रहा है। अमेरिका में इसके आधे यानी 6 से 7 हजार एक्टिव केस हर दिन बढ़ रहे हैं। मतलब अभी 10 लाख मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बाकी 78.08% लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.64% मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में करीब 50 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें 38 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो अब हर 10 लाख की आबादी में 41,395 लोगों की जांच हो रही है। इनमें 3,508 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इतनी ही आबादी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 58 है।

ये भी पढ़े :

# अलीगढ़ में लूटी थी सुनार की दुकान, सोने के गहने बेचने आए थे नोएडा, एनकाउंटर के बाद अरेस्ट

# वाराणसी : लालच के चलते हुई धोखाधड़ी, सऊदी रियाल के चक्कर में गंवाए 2.80 लाख रूपये

# उत्तरप्रदेश : लोन ना चुका पाने पर ट्रक चालक को किया आग के हवाले, स्थानीय लोगों ने कंबल डाल बचाई जान

# मथुरा : आरोपी चाहता था शराब के लिए पैसे, न देने पर गोली मारकर की हत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com