नाइयों का मुंडन से इनकार, 40 लोगों ने एक दूसरे के काटे बाल, जाने क्या है माजरा

By: Pinki Fri, 24 July 2020 5:01:17

नाइयों का मुंडन से इनकार, 40 लोगों ने एक दूसरे के काटे बाल, जाने क्या है माजरा

मध्यप्रदेश में गुरुवार को 632 नए केस मिले। अब तक 25 हजार 474 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें 17 हजार 359​​​​​​​ लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 7 हजार 335​​​​​​​ लोगों का इलाज चल रहा है। 780 मरीजों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी। वहीं, खरगोन में कोरोना के खौफ का एक अनोखा मामला सामने आया है। मामला जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर शेगाव विकासखंड के रासगांव का है। यहां एक परिवार में एक अधेड़ व्यक्ति मौत हो गई थी, और क्षौर कर्म अर्थात बाल कटवाने के लिए उस परिवार को नाई की जरूरत थी, लेकिन मृतक के घर के सामने एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से गांव के सभी नाइयों ने मुंडन करने से इंकार कर दिया।

मजबूरी में परिवार के सभी पुरुष सदस्यों ने आपस में एक दूसरे का मुंडन किया। मृतक के परिजनों ने खुद ही एक दूसरे का मुंडन करने का निर्णय लिया और मुंडन करने की सभी सामग्री खरीद कर लाए। इसके बाद 40 रिश्तेदारों ने आपस में एक दूसरे का मुंडन संस्कार किया।

corona positive,barbers,shaving,mundan,khargone,mp,coronavirus ,पॉजिटिव, नाई, मुंडन संस्कार, खरगोन, मध्य प्रदेश , कोरोना

दरअसल, कुछ दिन पहले 52 वर्षीय अधेड़ श्रीराम चौधरी की मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद दसवें पर परिवार का क्षौर कर्म (मुंडन) होना था, लेकिन गांव में कोरोना का खौफ इतना अधिक है कि गांव के सभी नाइयों ने मुंडन करने से इनकार कर दिया। इसकी वजह यह थी कि मृतक के घर के सामने एक कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव मिला था। जिसके चलते सभी नाइयों ने परिवार के लोगों का मुंडन करने से इनकार दिया।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल प्रदेश / मास्क न लगाने पर लगेगा 5000 रुपये तक का जुर्माना, आदेश जारी

# महाराष्ट्र सरकार ने जियो टीवी के प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किए 12 शैक्षणिक चैनल

# मोदी सरकार ने बदला बाइक पर बैठने का तरीका, जारी किए ये नियम

# रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, अब ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की मिलेगी सटीक जानकारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com