लोकसभा चुनाव 2019: 5 वर्षों में लगभग दोगुनी हुई जनरल वीके सिंह की संपत्ति

By: Pinki Tue, 26 Mar 2019 10:16:28

लोकसभा चुनाव 2019: 5 वर्षों में लगभग दोगुनी हुई जनरल वीके सिंह की संपत्ति

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए नामांकन का दौर जारी है। प्रत्याशी चुनाव आयोग के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), जनरल वी. के. सिंह (V K Singh), और अभिनेत्री से नेता बनी हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी सेमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय चुनाव आयोग को इन नेताओं के अपनी कुल संपत्ति का भी ब्यौरा दिया।

गाजियाबाद से सासंद जनरल वीके सिंह ने अपने नामांकन पत्र में 1.4 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति घोषित की है। 2014 में उन्होंने 74.06 लाख रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी। इस बार उनकी सम्पति लगभग दोगुनी है। सिंह की संपत्ति उनके वर्तमान हलफनामे के अनुसार 50,000 रुपये नकद और बाकी उनके बैंक खातों में जमा है। उनकी पत्नी की चल संपत्ति भी 2014 में 29.50 लाख रुपये से बढ़कर 2019 में 83.05 लाख रुपये हो गई है। जबकि उनकी अचल संपत्ति 2014 में 1.4 करोड़ रुपये थी जो कि अब 1.97 करोड़ रुपये हो गई है। वीके सिंह के पास एक इनोवा कार और 20 ग्राम गोल्ड है, जबकि उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम सोने के आभूषण हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com