अमेठी : बीजेपी नेता स्मृति ईरानी का रोड शो, नामांकन से पहले पति के साथ की पूजा-अर्चना, CM Yogi समेत कई नेता मौजूद

By: Pinki Thu, 11 Apr 2019 1:53:26

अमेठी : बीजेपी नेता स्मृति ईरानी का रोड शो, नामांकन से पहले पति के साथ की पूजा-अर्चना, CM Yogi समेत कई नेता मौजूद

यूपी की अमेठी से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी आज अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगी। इससे पहले वह रोड शो कर रही है। 3 किलोमीटर तक के इस रोड शो में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही पार्टी के कई नेता शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी हेलीकॉप्टर से फुरसतगंज स्थित हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे। यहां से पार्टी कार्यालय के पास स्थित एक मंदिर में जाएंगे। इसके बाद रोड शो करते हुए दोनों नेता कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां स्मृति ईरानी नामांकन करेंगी। इससे पहसे स्मृति ईरान ने रायबरेली के बीजेपी कार्यालय में अपने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा अर्चना की।

lok sabha election 2019,smriti irani,amethi,nomination,cm yogi,yogi adityanath,bjp,rahul gandhi,congress,news,national news,news in hindi ,लोकसभा चुनाव 2019,स्मृति ईरानी,अमेठी,योगी आदित्यनाथ,बीजेपी,स्मृति ईरानी ने भरा नामांकन,राहुल गांधी,कांग्रेस

स्मृति के नामांकन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गौरीगंज के रणंजय इंटर कालेज मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनावी मैदान में टक्कर दे रही हैं। राहुल गांधी बुधवार (10 अप्रैल) को अपना नामांकन दाखिल किया था, इस दौरान सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। बता दे, स्मृति पहली हार 2014 के आम चुनाव में राहुल के खिलाफ अमेठी से पर्चा भरा, लेकिन कड़े मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वस्तुत: अमेठी की पहचान ही गांधी परिवार से है। 1977 में इंदिरा के छोटे बेटे संजय गांधी ने अमेठी से जो रिश्ता जोड़ा, वह अब तक बदस्तूर जारी है। हालांकि आपातकाल के बाद हुए 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस और संजय गांधी को इस सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा था। स्मृति इस बार गांधी परिवार की इस पहचान को चैलेंज कर रही हैं।

lok sabha election 2019,smriti irani,amethi,nomination,cm yogi,yogi adityanath,bjp,rahul gandhi,congress,news,national news,news in hindi ,लोकसभा चुनाव 2019,स्मृति ईरानी,अमेठी,योगी आदित्यनाथ,बीजेपी,स्मृति ईरानी ने भरा नामांकन,राहुल गांधी,कांग्रेस

स्मृति के नामांकन कार्यक्रम में सूबे के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा और राज्यमंत्री सुरेश पासी (विधायक जगदीशपुर) मौजूद रहे। इनके अलावा अमेठी, तिलोई व सलोन के बीजेपी विधायक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं संग हजारों की संख्या में भीड़ जुटी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com