हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है सरबजीत सिंह की बहन, इस पार्टी से मांगा टिकट

By: Pinki Wed, 27 Mar 2019 7:27:19

हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है सरबजीत सिंह की बहन, इस पार्टी से मांगा टिकट

पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में हिंसक हमले के बाद दम तोड़ने वाले सरबजीत सिंह (Sarabjit Singh) की बहन दलबीर कौर (Dalbir Kaur) ने हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा (BJP) से टिकट मांगा है। पार्टी नेताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। सरबजीत (Sarabjit Singh की 2013 में हिंसक हमले के बाद लाहौर अस्पताल में मौत हो गई। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस से कहा कि दलबीर कौर (Dalbir Kaur) सिरसा से चुनाव लड़ना चाहती हैं। विवरण देने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी नेतृत्व को फैसला लेना है।

कौर (Dalbir Kaur) ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मैंने राज्य अध्यक्ष सुभाष बराला सहित कई भाजपा नेताओं से मुलाकात की है। अगर मौका मिला तो मैं चुनाव जीतूंगी।' वह 25 दिसंबर 2016 को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुई थीं।

कौर ने कहा, 'भाजपा में शामिल होने से पहले से वह पार्टी नेताओं के संपर्क में थीं और हरियाणा में उनके नेताओं के लिए प्रचार किया था।' उनके भाई सरबजीत सिंह (49) की लाहौर की कोट लखपत जेल में 26 अप्रैल को साथी कैदियों द्वारा नृशंस हमले के बाद मौत हो गई थी। वह पंजाब के सीमावर्ती जिले तरणतारण के भिखीविंड के निवासी थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com