लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी के सपोर्ट में अमेठी की सड़कों पर उतरा गांधी परिवार, भरा नामांकन

By: Geeta Wed, 10 Apr 2019 1:34:40

लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी के सपोर्ट में अमेठी की सड़कों पर उतरा गांधी परिवार, भरा नामांकन

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी से नामांकन भरा। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के नामांकन जुलूस में सोनिया गांधी को छोड़कर समूचा गांधी परिवार अमेठी की सड़कों पर उतर आया। नामांकन से ठीक पहले आयोजित करीब तीन किलोमीटर लंबा रोड शो करके राहुल गांधी ने अपनी ताकत का अहसास कराया। खास बात यह है कि राहुल गांधी के इस रोड शो का नाम 'अभिनन्दन एवं आशिर्वाद' रखा गया था। राहुल गांधी के नामांकन के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे। राहुल गांधी, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा ने हाथ हिलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। रोड शो के रास्‍ते को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस झंडों और फूल-मालाओं से पाट दिया था। अमेठी में जश्‍न जैसा माहौल रहा। रोड शो के बाद राहुल गांधी ने कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे। बता दें कि अमेठी में छह मई को वोट डाले जाएंगे। राजनीतिक विश्‍लेषकों के मुताबिक अमेठी में स्‍मृति इरानी से मिल रही कड़ी टक्‍कर को देखते हुए नामांकन भरने से ठीक पहले रोड शो के जरिए राहुल गांधी ने अपने समर्थकों को लुभाने की कोशिश की। राहुल के रोड शो में कई दिग्‍गज नेता शामिल हैं।

lok sabha election 2019,congress,congress president rahul gandhi,rahul gandhi file nomination,gandhi family,priyanka gandhi,sonia gandhi,robert vadra,news,national news,news in hindi,hindi news ,लोकसभा चुनाव 2019,राहुल गाँधी,अमेठी में राहुल गांधी,राहुल गाँधी ने भरा नामांकन,सोनिया गांधी,प्रियंका गांधी,रोबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया पर दी शुभकामनाएं

राहुल गांधी के नामांकन करने से ठीक पहले प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट किया, "अमेठी की जनता ने हमेशा से ही गांधी परिवार को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है और आगे भी देती आएगी। इसके लिए अमेठी की जनत को बहु-बहुत धन्यावद। राहुल गांधी को अमेठी से नामांकन भरने की हार्दिक शुभकामनाएं।"

बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। अमेठी में उनका मुकाबला बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी से होगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले सोनिया और प्रियंका गांधी राहुल के नामांकन में शामिल होने के लिए मंगलवार रात ही अमेठी पहुंच गई थीं। राहुल गांधी अमेठी से लगातार 3 बार सांसद चुने गए हैं। 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी। फिर 2009 में और 2014 में भी वह इस सीट से संसद पहुंचे। 2014 में बीजेपी ने राहुल के खिलाफ स्मृति इरानी को टिकट दिया था। स्मृति के लिए चुनाव प्रचार करने खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी अमेठी गए थे। इस बार भी राहुल के सामने स्मृति इरानी चुनौती देंगी। अमेठी से अपना रिश्ता दिल से होने की बात राहुल गांधी कई बार कह चुके हैं। यह सीट एक तरह से उनके परिवार की सीट रही है। इसी सीट से उनके चाचा संजय गांधी भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। संजय की मौत के बाद 1981 में इस सीट पर उच-चुनाव हुए और तब राजीव गांधी से यहां से चुनकर संसद गए। राहुल और प्रियंका खुद कई बार चुनाव प्रचार के दौरान अमेठी से खास रिश्ता होने की बात करते रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com