काबुल एयरपोर्ट पर दागे गए 30 रॉकेट, सभी फ्लाइट्स रद्
By: Priyanka Maheshwari Wed, 27 Sept 2017 2:10:40
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर 20 से 30 रॉकेट्स से हमला किया गया है। हमले के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस हमले से थोड़ी देर पहले ही काबुल एयरपोर्ट पहुंचे थे। मैटिस भारत में अपनी यात्रा पूरी कर अफगानिस्तान पहुंचे हैं।
स्थानीय मीडिया एजेंसी टोलो न्यूज़ के अनुसार, एयरपोर्ट पर करीब 20 से 30 रॉकेट दागे गए हैं। एयरपोर्ट के पास ही नाटो का बेस कैंप भी है, कहा जा रहा है कि रॉकेट का निशाना यही था।
इससे पहले मई में काबुल में भारतीय दूतावास के पास शक्तिशाली बम धमाका हुआ था। इस धमाके में करीब 80 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 325 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई थी। हालांकि, भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन धमाकों से जर्मन और ईरानी दूतावास निशाने पर था।