इंदौर: सड़क पर अपने अनोखे तरीके से लोगों को ट्रैफिक रूल समझा रही यह लड़की, देखें वीडियो

By: Pinki Tue, 19 Nov 2019 09:13:19

इंदौर: सड़क पर अपने अनोखे तरीके से लोगों को ट्रैफिक रूल समझा रही यह लड़की, देखें वीडियो

इंदौर के ट्रैफिक पुलिस अफसर रणजीत सिंह तो आपको याद ही होंगे। रणजीत सिंह ट्रैफ्रिक पुलिस के ऐसे जवान हैं जो अपने डांस स्टेप्स से ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए मशहूर हैं। वे बात ही बात में सड़कों पर लोगों को बड़े-बड़े संदेश दे जाते हैं। सोशल मीडिया पर इनके भी कई प्रशंसक हैं जो इनके काम पर शाबाशी देते हैं। रणजीत सिंह भी अपने अनोखे अंदाज से लोगों की वाहवाही बटोर चुके हैं। वही अब इंदौर से एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसका नाम शुभी जैन है जो पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज की छात्रा है। शुभी सड़क पर अनोखे तरीके से लोगों को जागरूक करती नजर आ रही है। जिसका वीडियो इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

जिसमें लिखा है, 'वॉलंटियर्स पूरे जज्बे के साथ आदर्श मार्ग पर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं इसके साथ ही इंदौर को एक नए और बेहतर बदलाव की तरफ ले जा रहे हैं। उम्मीद है हम सभी अपने प्रयासों से जल्दी ही इंदौर को ट्रैफिक में आदर्श शहर बनाएंगे।' वीडियो में शुभी जैन को न सिर्फ ट्रैफिक संभालते देखा जा रहा है, बल्कि वे यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक भी करती दिख रही हैं।

इंदौर की सड़क पर शुभी जैन लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने का आग्रह करती हैं। इस दिलचस्प वीडियो में शुभी जैन को उन लोगों को थैंक्यू भी कह रही है जिन्होंने हेलमेट पहन रखा है और कार में सीट बेल्ट लगाई हुई है। शुभी ये भी बताती हैं कि एक बाइक पर तीन लोग सवारी न करें।

इंदौर पुलिस की यह कोई पहली तरकीब नहीं है। इससे पहले 5 नवंबर को जारी एक ट्वीट में इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि देश के अलग अलग कॉलेज के तकरीबन 87 बच्चे सड़कों पर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। ये बच्चे लोगों को बताते हैं कि हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के क्या-क्या फायदे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com