HP Board 12th Result 2018, परिणाम घोषित, 70.18 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

By: Priyanka Maheshwari Tue, 24 Apr 2018 3:58:46

HP Board 12th Result 2018, परिणाम घोषित, 70.18 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

HP Board Result 2018 : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार 70.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर के 98,302 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। प्रदेशभर में 1915 परीक्षा केंद्र बनाए थे। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वी के आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित हो गया है। बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। विज्ञान और कला संकाय में जिला हमीरपुर के छात्र प्रदेश भर में अव्वल रहे हैं। विज्ञान संकाय से साहिल कतना और विक्रांत रेवल ने 490 (98%) अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। आर्ट्स संकाय से अक्षमा ठाकुर ने 479 (95.8%) अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। कॉमर्स संकाय से सैजल अरोड़ा ने 483 (96.6%) अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है।

ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए हिमाचल बोर्ड HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर जाना होगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बिना वेबसाइट पर जाए और बिना इंटरनेट के भी देख पाएंगे। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल से मैसेज करने होगा। हिमाचल प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट दोपहर 1 बजे आने की संभावना है। अगर वेबसाइट रिजल्ट देखने के दौरान धीमी हो जाए। तो उसे रिफ्रेश कर लें। क्योंकि वेबसाइट पर एक साथ ज्यादा लोग आ जाने से वेबसाइट की स्पीड कम हो जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com