गुरुग्राम: ‘हिंदू सेना’ की धमकी - नवरात्र में ना खोलें मीट की शॉप

By: Pinki Sun, 07 Apr 2019 09:02:08

गुरुग्राम: ‘हिंदू सेना’ की धमकी - नवरात्र में ना खोलें मीट की शॉप

हरियाणा में गुरुग्राम के कई इलाकों में नवरात्र के पहले दिन खुद को हिन्दू सेना के कार्यकर्ता बताने वाले कुछ लोगों ने आस्था को ठेस पहुचाने का हवाला देते हुए जबरन मीट दुकानें बंद करा दी। कहा जा रहा है कि ये लोग हाथों में तलवार लेकर मीट दुकानों पर पहुंचे थे। उनका कहना है कि
ये दुकाने नौ दिन बंद रहनी चाहिए, क्योंकि आसपास से लोग निकलते हैं और उन्हें दिक्कत होती है।
वहीं, हिंदू सेना की गुड़गांव इकाई के प्रमुख रीतू राज ने बताया कि संगठन के सदस्य सेक्टर 4,5,7,9,10,21 और 22, पालम विहार, बादशाहपुर, ओमविहार, सूरत नगर, सदर बाजार, अनाज मंडी धनवापुर, डौंडहेरा, मोलाहेडा, सिकंदरपुर और कई अन्य स्थानों पर गए थे।

हिन्दू सेना के स्टेट प्रेजिडेंट राकेश बंजारा का कहना है कि नवरात्र हिंदुओं का सबसे शुद्ध त्योहार है। ये मीट-मच्छी की दुकानें हमारे धर्म के खिलाफ हैं। 9 दिन तो बंद रखें। इससे हमारे हिंदू भाईओं को परेशानी होती है और हमारे मान-सम्मान को ठेस पहुंचती है। उन्होंने कहा कि तलवार लेकर मीट दुकानों पर जाना हमारा धर्म है और हम अगली बार भी तलवार लेकर जाएंगे।

पिछले साल अक्टूबर के महीने में नवरात्र के दौरान ही 22 हिंदू समूहों के एक समूह ने सभी मांस की दुकानों को जबरदस्ती बंद करने की धमकी दी थी। संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति (SHSS), गुरुग्राम ने कहा था कि जिला प्रशासन ने उसके अनुरोध पर कार्रवाई करने में विफल रहने के कारण दुकानों को बंद करने का फैसला किया है।

उससे पहले मार्च 2017 में चैत्र नवरात्रि के दौरान लगभग 300 मांस की दुकानों को दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा जबरन बंद कर दिया गया था। सिटी पुलिस द्वारा आश्वासन के बाद उन्हें खोला गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com