जियो युजर्स के लिए खुश खबरी

By: Sandeep Gupta Wed, 12 Apr 2017 1:05:29

जियो युजर्स के लिए खुश खबरी

रिलायंस जियो के वे यूजर्स दो प्राइम मेंबरशिप के साथ समर सरप्राइज ऑफर नहीं ले पाए थे, उनके लिए खुश खबरी रिलायंस जियो उनके लिए लाया है धन धना धन ऑफर। आपको को ये प्लान लेने के लिए 309 रुपए या 509 रुपए खर्च करना होंगे। दोनों ही ऑफर में अनलिमिटेड डाटा के साथ फ्री कॉलिंग और फ्री रोमिंग रहेगा। ये ऑफर प्राइम यूजर और नॉन प्राइम यूजर दोनों के लिए रहेगा।

jio,internet,happy news for jio users,dhan dhana dhan offer,summer offer,unlimited calling,raoming

क्या है धन धना धन ऑफर...

जियो धन धना ऑफर में यूजर्स को रोज 1GB से लेकर 2GB तक 4G डाटा मिलेगा। दोनों ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग और फ्री SMS भी दिए जाएंगे। 309 रुपए वाले प्लान में प्राइम मेंबर को 84 दिनों डेली 1GB 4G डाटा मिलेगा, व  509 रुपए वाले प्लान में प्राइम मेंबर को 84 दिनों डेली 2GB 4G डाटा मिलेगा, उसके बाद स्पीड 128kbps की हो जाएगी। लेकिन नए यूजर्स को 99 रुपए ज्यादा देने होंगे यानी 408 रुपए में 1GB 4G डाटा और 608 रुपए में 2GB 4G डाटा मिलेगा। इसमें 99 रुपए प्राइम मेंबरशिप के शामिल रहेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com