बड़ी खबर : कोरोना संक्रमित हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया

By: Ankur Fri, 02 Oct 2020 11:41:51

बड़ी खबर : कोरोना संक्रमित हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया

दुनियाभर में कोरोना का बढ़ता संक्रमण चिंता का कारण बन रहा हैं और करोड़ों लोग इससे संक्रमित हुए हैं। देश-दुनिया में कई बड़े सेलब्रिटी और राजनेता भी इसकी चपेट में आए हैं। अब इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का भी नाम शामिल हो गया हैं जिसकी जानकारी ट्वीटर पर खुद ट्रंप ने दी। उन्होंने लिखा, 'आज रात मेरी और मेलानिया ट्रंप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम तुरंत अपनी क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया शुरू करेंगे। हम इसका साथ मिलकर मुकाबला करेंगे।'

इससे पहले ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं। हिक्स ने बुधवार की रैली में राष्ट्रपति के साथ यात्रा की थी। वे गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इसी वजह से राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ने एहतियातन खुद को क्वारंटीन कर लिया था और अपनी कोरोना जांच कराई थी। जिसका परिणाम पॉजिटिव आया है।

निजी सलाहकार के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी थी। उन्होंने लिखा था, 'होप हिक्स, जो एक बिना किसी ब्रेक के इतनी मेहनत कर रही हैं, उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भयानक! प्रथम महिला और मैं कोरोना जांच परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसी बीच, हम अपने आपको क्वारंटीन कर रहे हैं।'

31 साल की हिक्स कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली राष्ट्रपति की निकटतम सहयोगी हैं। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रपति के साथ एयरफोर्स वन से यात्रा की थी। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में, गुरुवार रात कहा कि वह और प्रथम महिला उसके साथ बहुत समय बिताते हैं। चुनाव प्रचार के कारण ट्रंप राज्यों की यात्रा कर रहे हैं।

राष्ट्रपति के सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक हिक्स ने पहले व्हाइट हाउस संचार निदेशक के रूप में कार्य किया था। वे इस साल चुनाव से पहले एक बार फिर प्रशासन में शामिल हो गई हैं। व्हाइट हाउस के कई कर्मचारी वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिसमें केटी मिलर, उपाध्यक्ष माइक पेंस के प्रेस सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन और राष्ट्रपति के व्यक्तिगत सेवक शामिल हैं।

ये भी पढ़े :

# बिहार / गैंगरेप के बाद लड़के लड़की को पैरों से दबा रहे थे कीचड़ में, ऐसे बची जान; दो आरोपी गिरफ्तार

# हाथरस दुष्‍कर्म केस / ‘पीड़िता का रेप नहीं हुआ लेकिन प्राइवेट पार्ट को पहुंचा नुकसान, हार्ट अटैक से गई जान’, फॉरेंसिक रिपोर्ट में इन बातों का हुआ खुलासा

# SRH Vs CSK : हैदराबाद को कड़ी टक्कर देने उतरेगी चेन्नई, यह हो सकती हैं आज की प्लेइंग XI

# SRH Vs CSK : सप्ताह भर ब्रेक के बाद हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी चेन्नई टीम, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

# हाथरस दुष्‍कर्म केस / राहुल गांधी को रोकने से नाराज गुजरात कांग्रेस, करेगी राज्‍यव्‍यापी प्रदर्शन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com