दिल्ली / जामा मस्जिद इलाके में एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव, डेढ़ महीने और 12 साल का बच्चा भी शामिल

By: Pinki Thu, 23 Apr 2020 09:22:29

दिल्ली / जामा मस्जिद इलाके में एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव, डेढ़ महीने और 12 साल का बच्चा भी शामिल

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus in Delhi) मरीजों की पहचान बढ़कर 2248 पहुंच गई है। हालांकि कोरोना मरीजों के ठीक होकर घर जाने का आंकड़ा भी कम नहीं है। बुधवार तक 32 फीसदी से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। 24 घंटे में कोरोना के 92 नए मरीजों की पहचान हुई है और एक मौत भी इस दौरान हुई। इस तरह मौत का आंकड़ा बढ़कर 48 हो गया है।

WHO की चेतावनी / हमारे बीच लंबे वक्त तक बना रहेगा कोरोना, कोई भी देश गलती न करें
एक्सपर्ट्स की राय, 'लॉकडाउन से कुछ दिन तक ही रुकेगा कोरोना...', ये काम करना बेहद जरुरी

वहीं, दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में एक ही परिवार के 18 में से 11 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये जामा मस्जिद के गली चूड़ी वालान का मामला है। बताया जा रहा है कि परिवार का एक सदस्य विदेश से लौटा था। उसके बाद परिवार के सदस्यों में संक्रमण फैला। संक्रमित मिले 11 लोगों में एक डेढ़ महीने का और एक 12 साल का बच्चा शामिल है। तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जब परिवार के कुछ सदस्यों की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो वो खुद ही भर्ती होने के लिए अस्पताल पहुंचे।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ठीक होने में लगता हैं कितना समय, क्लिक कर जानें यह जरूरी जानकारी

दरअसल, गली चूड़ी वालान में तीन भाइयों की ज्वाइंट फैमिली रहती है, जिसमें 18 सदस्य हैं। परिवार का एक सदस्य विदेश से लौटा था। उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उसका इलाज मैक्स अस्पताल में चल रहा है। इसके बाद सबने प्राइवेट लैब में अपना कोरोना का टेस्ट कराया था, जिसके बाद 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। परिवार की शिकायत है कि इलाके के एसएचओ को जानकारी देने का बावजूद किसी ने उनकी मदद नहीं की। सीएमओ ने कहा कि 3 लोगों को एलएनजेपी में दाखिल कर लिया गया है, बाकी को क्वारनटीन किया गया है। डीएसओ को इनकी जिम्मेदारी दी गई है। बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल भेजा जाएगा।

कोरोना से जुड़े ये सवाल कर रहे लोगों को परेशान, यहाँ जानें इनके जवाब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com