भोपाल में कोरोना के 16 नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 196 हुई

By: Pinki Thu, 16 Apr 2020 10:56:16

भोपाल में कोरोना के 16 नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 196 हुई

राजधानी भोपाल में गुरुवार को 16 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 196 हो गयी है। इसके पहले बुधवार को 10 संक्रमित मिले थे, जिसमें एक दो साल की बच्ची और एम्स का सुरक्षा गार्ड शामिल था। सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि अब तक भोपाल में पांच लोगों की मौत हुई है। यह पांचों व्यक्ति पूर्व से ही दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित रहे थे। बाद में हुई जांच वो कोरोना संक्रमित पाए गए।

वहीं, भोपाल में टोटल लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। राजधानी में गुरुवार से आटा चक्की भी खुल गई हैं। कलेक्टर के आदेश के बाद इसके लिए एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। कलेक्टर ने बताया दूध डेयरी, सांची पार्लर, मेडिकल स्टोर्स और बेकरी की दुकानें खुली रहेंगी। वहीं नगर निगम की आपकी सब्जी आपके द्वार योजना और ऑनलाइन बुकिंग पर होम डिलिवरी से किराना सामान पहुंचाया जा सकेगा। राशन की समस्या न हो, इसलिए राजधानी में 3000 किराना स्टोर खुलवाए गए हैं। किराना दुकानों को खोलने की अनुमति देने के बाद बुधवार को 3000 किराना दुकानें खोली गईं। इस वजह से होम डिलेवरी का दबाव कुछ कम होना शुरू हुआ। बुधवार को लगभग 12 हजार घरों में किराने की होम डिलेवरी की गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा ने बताया कि थोक दुकानों को दिन के हिसाब से खोला जा रहा है। हर कमोडिटी के लिए अलग-अलग दिन तय कर दिए गए हैं। बुधवार को रिकार्ड 3500 क्विंटल सब्जी सप्लाई हुई। करोंद मंडी में रोजाना 6500 क्विंटल सब्जी आती है, लेकिन इसमें से बड़ा हिस्सा आसपास के शहरों में भी जाता है। बुधवार को 675 वाहनों से शहर में सब्जी सप्लाई हुई। इसमें 30 वाहन केवल क्वेरेंटाइन एरिया के लिए थे। नगर निगम के अपर आयुक्त कमल सोलंकी ने कहा कि अब धीरे-धीरे फलों की गाड़ियां की संख्या और बढ़ाएंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com