जयपुर में कोरोना के 1675 संक्रमित, 951 अस्पताल से डिस्चार्ज, 74 लोगों की हुई मौत

By: Pinki Thu, 21 May 2020 8:03:26

 जयपुर में कोरोना के 1675 संक्रमित, 951 अस्पताल से डिस्चार्ज, 74 लोगों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। आज यहां 139 नए संक्रमित केस सामने आए वहीं तीन लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करे तो यहां आज गुरुवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 70 साल की एक महिला की मौत भी हो गई। इसके बाद शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1675 पहुंच गया। शहर में अब तक 74 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 5 लोग जो बाहरी राज्यों से जयपुर इलाज कराने आए थे, उनकी भी मौत हो गई। ऐसे में मौतों की कुल संख्या 79 हो गई।

जयपुर में अब तक कुल 1034 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं, जो कुल संक्रमितों का 62% है। रिकवर हुए लोगों में से 951 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। इसके बाद अब सिर्फ 565 एक्टिव केस ही बचे हैं। खास बात ये है कि लगातार पलायन के बावजूद जयपुर में एक भी प्रवासी के संक्रमित होने का मामला सामने नहीं आया है।

जयपुर से प्रवासी श्रमिकों के लिए ट्रेनों का आना-जाना लगातार जारी है। गुरुवार को बनीपार्क स्थित राजकीय आईटीआई के पास जयपुर से बिहार जाने वाले श्रमिकों की मेडिकल जांच की गई।

देशभर में करीब दो महीनों से लगे लॉकडाउन के चलते बंद हुई ट्रेन अब धीरे धीरे फिर से पटरी पर लौटने लगी हैं। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बुधवार देर शाम एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत बोर्ड के निदेशक (पर्यटन एवं खानपान) फिलिप वर्गीस ने सभी जोनल रेलवे को निर्देश दिए हैं कि स्टेशनों पर बनी फूड स्टॉल, फूड प्लाजा सहित सभी कैटरिंग यूनिट को शीघ्र प्रभाव से खोल दिया जाए। इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से मानते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के कॉमर्शियल विभाग ने भी सभी स्टॉल संचालकों को स्टॉल और ट्रॉली शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। हालाकि, यात्रियों को बैठकर खाने की अनुमति अभी भी नहीं होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com