इटली में कोरोना वायरस के बढ़ते कदम, 29 की हुई मौत, 85 भारतीय स्टूडेंट्स ने भारत सरकार से मांगी मदद

By: Priyanka Maheshwari Mon, 02 Mar 2020 08:22:24

इटली में कोरोना वायरस के बढ़ते कदम, 29 की हुई मौत, 85 भारतीय स्टूडेंट्स ने भारत सरकार से मांगी मदद

कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से दुनिया में करीब 2900 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, चीन में 79824 संक्रमित लोगों में से 2870 लोगों की जान चली गई है। इसमें ज्यादातर हुबेई के मध्य प्रांत से थे। वहीं, चीन के साथ-साथ यह वायरस दूसरे देशों में भी लोगों की जान ले रहा है। इटली में कोरोना वायरस से अब 29 मौतें हो चुकी हैं और 1128 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।

वहीं, उत्तरी इटली के पाविया शहर में फंसे 85 भारतीय स्टूडेंट्स पिछले एक हफ्ते से भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है। इनमें से कुछ भारतीयों ने भारत लौटने के लिए टिकट बुक की थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते उन विमानों को रद्द कर दिया गया। इंटरनैशनल बिजनस और आत्रप्रन्योरशिप की पढ़ाई कर रही बेंगलुरु की अंकिता के एस का कहना है कि हममें से आधे लोगों ने भारत जाने का टिकट कराया था, लेकिन हर दिन विमान रद्द हो रहे हैं और नए टिकट काफी महंगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां के ग्रॉसरी शॉप में सामान तेजी से खत्म हो रहे हैं। हमें डर है कि स्थिति जल्दी न बिगड़ जाएगी, इसलिए हमने भारत सरकार से मदद मांगी है।

जाने कैसे लेता है कोरोना वायरस इंसान की जान?

कोरोना वायरस का खौंफ ले रहा जान, जानें लक्षण और बरतें ये सावधानियां

कोरोना वायरस का कहर जारी, बचाव के लिए अपने आहार में शामिल करें ये चीजें

कोरोना वायरस का कोहराम जारी, जानें कैसे करें इसका खात्मा


कोरोना वायरस: नॉनवेज खाएं या नहीं? बताने के लिए मंत्री जी ने निकाला अनोखा तरीका

कोरोना वायरस और बर्ड फ्लू का खौफ मिटाने के लिए आयोजित किया गया अनोखा मैला, मुफ्त में बटे चिकन और अंडे

पाविया में फंसे 85 भारतीयों में 25 तेलंगाना के, 20 कर्नाटक से, 15 तमिलनाडु के, चार केरल, दिल्ली के दो और राजस्थान, गुरुग्राम और देहरादून एक-एक हैं। इनमें से करीब 65 इंजिनियरिंग कर रहे हैं।

इंडस्ट्री ऑटोमेशन स्टूडेंट पुरुषोत्तम कुमार मधु ने 10 मार्च को भारत आना है, उन्हें पता नहीं है कि यह विमान उस दिन जाएगी या नहीं। उन्होंने बताया कि मुझे बताया गया है कि खाड़ी की तरफ से जा रहे विमानों को रद्द किया जा रहा है। भारतीय एयरपोर्ट्स पर उतरने के बाद भारतीयों को 10-15 दिनों तक अलग केंद्र में रखा जाएगा।

बता दे, यूनिवर्सिटी ऑफ पाविया के इंजिनियरिंग डिपार्टमेंट के एक स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्टूडेंट्स घबराए हुए हैं। अब तक 15 स्टाफ को अलग केंद्र में रखा गया है।

बता दे, WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के कहर से निपटने के लिए बड़ा प्लान बनाया है और इसके संकट वाले देशों को करीब साढ़े 67 करोड़ डॉलर की मदद देने की पेशकश की है। कोरोना से प्रभावित कई देशों में मास्क और सांस लेने के यंत्र भेजने का भी फैसला किया गया है। ताकि दुनिया भर में वायरस को फैलने से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा सकें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com