चलने लगा राहुल गांधी का सिक्‍का, सोशल मीडिया पर PM मोदी छूटने लगे पीछे!

By: Pinki Tue, 05 Feb 2019 10:13:08

चलने लगा राहुल गांधी का सिक्‍का, सोशल मीडिया पर PM मोदी छूटने लगे पीछे!

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अक्सर यह कह कर मजाक बनाया जाता है कि वह एक नॉन सीरियस पॉलिटिशियन है हालाकि इसके विपरीत वह अपनी छवि बदलने की पुरजोर कोशिश में जुटे हैं। पिछले कुछ वक्त में अपने व्यंग्य से भरे ट्वीट्स के माध्यम से सोशल मीडिया पर राहुल एक हाजिर जवाब नेता के रूप में उभरे हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर राहुल (Rahul Gandhi) का ये अंदाज बीजेपी (BJP) को आगामी चुनावों में कुछ नुकसान पहुंचा सकता है, क्योंकि पिछले विधानसभा चुनावों में भी उनके ट्वीट्स ने उनके विरोधियों को नुकसान पहुंचाया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तुलना में कम फॉलोअर होने के बावजूद सोशल मीडिया पर अंतरिम बजट के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट्स ज्यादा रिट्वीट किए गए। 31 जनवरी से तीन फरवरी के बीच के चार दिनों के ट्विटर के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जिस ट्वीट को 12000 बार से ज्यादा रिट्वीट किया गया, उसमें उन्होंने लिखा है, "आपकी पांच सालों की अक्षमता और अहंकार ने हमारे किसानों के जीवन को नष्ट कर दिया है। उन्हें प्रतिदिन 17 रुपये देना उनका और उनके काम का अपमान है।"

यह ट्वीट #AakhriJumlaBudget के साथ टैग कर किया गया था, जिसमें अंतरिम बजट में दो हेक्टेयर तक की जमीन रखनेवाले सभी किसानों को 6,000 रुपये सालाना की मदद देने की घोषणा की गई थी। राहुल गांधी के ट्वीट के जवाब में भाजपा की तरफ से ट्वीट किया गया, "जैसा कि अपेक्षित था, आपने बजट की एक बात नहीं समझी।" इस ट्वीट को 9,000 बार रिट्वीट किया गया।

राहुल गांधी के ट्वीट की तुलना में, मोदी के अंतरिम बजट के दिन किया गया ट्वीट 7,000 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया। मोदी के माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर 4.54 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि राहुल के मात्र 84.1 लाख फॉलोअर्स हैं।

बता दें कि हाल ही में आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होने वाली प्रियंका गांधी भी सोशल मीडिया पर आने वाली हैं। प्रियंका सोमवार को भारत पहुंच चुकी हैं और कहा जा रहा है कि वह जल्द ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो जाएंगी। प्रियंका के सोशल मीडिया पर आने के बाद बीजेपी आईटी सेल का काम बढ़ने की पूर संभावना है।

congress,rahul gandhi,rahul gandhi tweet,twitter,social media,narendra modi,budget day ,कांग्रेस,राहुल गांधी,सोशल मीडिया,ट्विटर,ट्वीट,नरेन्द्र मोदी,बजट

'प्रियंका गांधी का रोल राष्ट्रीय है'

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के रोल के साथ-साथ अंतरिम बजट और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) को लेकर बात की। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर स्पष्ट किया है कि उनकी भूमिका सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी भूमिका होगी। प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को लेकर उन्होंने कहा, 'महासचिव होने के नाते प्रियंका गांधी का रोल राष्ट्रीय है, मैंने अभी एक टास्क दिया है, पहला टास्क पूरा होने पर दूसरा टास्क भी दिया जाएगा।' राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि वह यूपी में पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन में जगह नहीं मिलने पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के साथ काम करेगी क्योंकि हमारा कई मुद्दों पर वैचारिक समझौता है। हम उत्तर प्रदेश में अपनी विचारधारा को आगे बढ़ाने का अधिकार नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद पूर्वी हिस्से में कांग्रेस पार्टी को बढ़ाना है, जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और तमिलनाडु जैसे क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि ये कोई छोटा काम नहीं है, ये एक बड़ा टास्क है। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी के राजनीति में किरदार को लेकर राहुल गांधी का पहली बार बयान आया है, वो भी तब जब प्रियंका गांधी अपने विदेश दौरे से वापस लौटी हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com