भुवनेश्वर: सीढ़ियों से फिसलकर गिरा फोटोग्राफर, राहुल गांधी ने तुरंत हाथ पकड़कर उठाया, वीडियो वायरल

By: Pinki Fri, 25 Jan 2019 4:12:12

भुवनेश्वर: सीढ़ियों से फिसलकर गिरा फोटोग्राफर, राहुल गांधी ने तुरंत हाथ पकड़कर उठाया, वीडियो वायरल

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी (Congress) के अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ओडिशा (Odisha) दौरे पर हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ओडिशा दौरे पर हैं। जब वह भुवनेश्वर एयरपोर्ट (Bhubaneswar Airport) के बाहर निकल रहे थे तभी एक ऐसी घटना घटी जिस पर सबकी निगाहें टिकी रह गईं। दरहसल, एयरपोर्ट के बाहर पत्रकार और फोटोग्राफर राहुल गांधी का इंतजार कर रहे थे। जब वो बाहर निकले तो उनकी फोटो क्लिक करने की होड़ मच गई। इसी दौरान एक फोटोग्राफर सीढ़ियों से नीचे गिर गया। फोटोग्राफर को गिरा हुए देखकर राहुल गांधी तुरंत उसके नजदीक गए और उसे हाथ देकर उठाया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई जिसे सोशल मीडिया पर खासा शेयर किया जा रहा है

भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों के साथ बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा और लोकतांत्रिक संस्थानों को बर्बाद करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आरएसएस यानी संघ के इशारे पर संस्थाओं को बर्बाद कर रही है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि बीते साढ़े चार सालों में सरकार ने मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं किया।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और संघ ने अभी तक जो मुझे गालियां दी हैं, उससे मुझे काफी फायदा हुआ है। मैं नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करता, मगर उनकी और मेरी विचारधारा अलग है, मैं उनसे लड़ता रहूंगा।

राहुल ने कहा कि आप मुझसे कितनी भी नफरत करें, लेकिन मैं आपसे प्यार से ही बात करूंगा। राहुल गांधी से एक सवाल पूछा गया कि आपने लोकतांत्रिक संस्थानों को सरकार द्वारा बर्बाद करने की बात कही थी, तो इस पर राहुल गांधी ने जवाब में कहा कि अभी देश में सिर्फ एक ही संस्थान है जिसे आरएसएस कहते हैं। यह बीजेपी की मां है। यह देश के अन्य सभी संस्थान पर हावी है। कांग्रेस यह नहीं मानती कि संस्थान को स्वतंत्र नहीं छोडना चाहिए। हमें लगता है हर संस्थान की अपनी पहचान है और उसे इतनी स्वतंत्रता होनी चाहिए जिससे वह देश और अपनी बेहतरी के लिए बेहतर काम कर पाए। लेकिन बीजेपी की माइंडसेट अलग है। वे सभी पर अपनी दादागिरी साबित करना चाहते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com