CWG 2018: मैरी कॉम के बाद संजीव राजपूत और गौरव सोलंकी ने भारत को दिलाया गोल्ड
By: Priyanka Maheshwari Sat, 14 Apr 2018 10:46:06
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। 10वें दिन की शुरुआत में देश की महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने भारत को एक और गोल्ड दिला दिया है। मैरीकॉम ने 48 किलोग्राम वर्ग के मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उसके बाद भारत के 21 वर्षीय बॉक्सर गौरव सोलंकी ने मेन्स 52 किलोग्राम की कैटेगरी की फाइनल में नॉर्थन आयरलैंड के ब्रैंडन इरवाईन को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। गौरव ने फाइनल बाउट में ब्रैंडन को 4-1 से मात दिया। इसके अलावा मेन्स 60 किलोग्राम की कैटेगरी में भारतीय बॉक्सर मनीष कौशिक ने सील्वर मेडल जीता है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बॉक्सर हैरी गारसाइड से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, शूटिंग में भारतीय शूटर संजीव राजपूत ने मेन्स 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन में रिकॉर्ड 454.5 प्वाइंट्स के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इसके साथ ही भारत के खाते में कुल 47 मेडल हो गए, जिसमें 20 गोल्ड, 13 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
अमित पंघाल ने 46-49 किग्रा केटेगरी में जीता सिल्वर
इसके अलावा16 अक्टूबर 1995 को जन्मे 22 साल के अमित पंघाल ने 46-49 किग्रा केटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है। वह इंग्लैंड के गलाल याफाई से हार गए। दोनों मुक्केबाजों के बीच काफी कड़ा मुकाबला चला। पहले राउंड में अमित इंग्लैंड के बॉक्सर पर भारी पड़े, लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में अमित को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इंग्लैंड के मुक्केबाज गलाल ने अमित को 3-1 से हराया।