CWG 2018 : श्रीकांत फाइनल में, प्रणॉय हारे, नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए जीता 21वां गोल्ड
By: Priyanka Maheshwari Sat, 14 Apr 2018 11:48:05
वर्ल्ड नंबर-1 भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं जबकि एच.एस. प्रणॉय को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
अगर प्रणॉय सेमीफाइनल में जीत जाते तो रविवार को उनका सामना फाइनल में श्रीकांत से ही होता। अब श्रीकांत को फाइनल में मलेशिया के ली चोंग वेई से भिड़ना है जिन्होंने प्रणॉय को मात दी।
श्रीकांत ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के राजीव ओसफ को 21-10, 21-17 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। यह मैच 29 मिनट तक चला।
वहीं ली ने 58 मिनट तक चले मैच में प्रणॉय को 21-16, 21-9, 21-14 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 भारत के ही किदाम्बी श्रीकांत से होगा।
भालाफेंक
नीरज चोपड़ा ने शनिवार को भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक डाल दिया। नीरज ने पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। वहीं इसी स्पर्धा में एक और भारतीय विपिन कशाना पांचवें स्थान पर रहे। नीरज ने फाइनल में 86.47 मीटर की दूरी तय करते हुए सोने का तमगा हासिल किया। स्पर्धा का रजत पदक आस्ट्रेलिया के हेमिश पीकॉक के नाम रहा, जिन्होंने 82.59 की दूरी तय की। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 82.20 की दूरी तय कर कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहे। विपिन ने 77.87 की दूरी तय करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया।