टैक्सी चालक की खुली किस्मत, लगी 1.5 करोड़ की लॉटरी
By: Priyanka Maheshwari Fri, 27 Apr 2018 07:57:14
पंजाब के पटियाला जिले में लेनन गांव का टैक्सी चालक निर्मल सिंह डेढ़ करोड़ रूपये का बैसाखी बंपर जीतकर करोड़पति बन गया। लॉटरी विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बैसाखी बंपर का ड्रॉ गत 18 अप्रैल को लुधियाना में निकाला गया था। पंजाब राज लॉटरी के बैसाखी बंपर के डेढ़ -डेढ़ करोड़ रूपये के पहले दो ईनामों में से एक पटियाला जिले के लेला गांव के टैक्सी चालक निर्मल सिंह का निकला है । निर्मल सिंह की तरफ से खरीदी गई टिकट नं-बी -758200 पर यह इनाम दावा कर दिया गया है।
बैसाखी बंपर का ड्रा गत 18 अप्रैल को लुधियाना में निकाला गया था। निर्मल ने यह टिकट मानकपुरा गांव के शिवा लाटरी से खरीदा था। यह टिकट एजेंट मैसर्स स्किल लोटो सोल्यूशंस प्रा० लि० लुधियाना तथा सब एजेंट अंशु लाटरी एजेंसी जीरकपुर की ओर से बेचा गया था। प्रवक्ता के अनुसार निर्मल सिंह ने पंजाब राज लॉटरी विभाग की ओर से पूरी ईमानदारी तथा पारदर्शी ढंग से ड्रॉ निकाले जाने पर खुशी जाहिर की है।