आनन्द संग काम नहीं कर रहे हैं वरुण धवन, पिता संग है तैयारी

By: Geeta Fri, 08 Mar 2019 3:01:39

आनन्द संग काम नहीं कर रहे हैं वरुण धवन, पिता संग है तैयारी

हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘कलंक (Kalank)’ के पोस्टरों से दर्शकों में चर्चा का विषय बने अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) को लेकर कहा जा रहा था कि वे निर्देशक आनन्द एल राय के साथ उनकी अगली फिल्म में काम करने जा रहे हैं। लेकिन अब कहा जा रहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। वरुण (Varun Dhawan) और आनन्द एल राय (Anand L. Rai) एक साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं।

वरुण (Varun Dhawan) इन दिनों रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) के निर्देशन में बन रही स्ट्रीट डांसर-3 (Street Dancer -3) की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वे शशांक खेतान के साथ एक थ्रिलर फिल्म को शुरू करेंगे और उसके बाद वे अपने पिता व भाई की फिल्म ‘कुली नम्बर 1 (Coolie No.1)’ को शुरू करेंगे। इसके अलावा चर्चा थी कि वे आनन्द एल राय की फिल्म में भी दिखाई देंगे।

varun dhawan,anand l rai,david dhawan,street dancer 3,remo dsouza,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,वरुण धवन,आनन्द एल राय, वरुण धवन,स्ट्रीट डांसर 3,रेमो डिसूजा

आनन्द एल राय (Anand L. Rai) से जुड़े लोगों का कहना है कि आनन्द ने अपनी अगली फिल्म के लिए अब तक किसी को फाइनलाइज नहीं किया है। वे पटकथा पर काम कर रहे हैं। उन्हें कुछ कॉन्सेप्ट पसन्द आए हैं लेकिन अभी पटकथा फाइनल होने में समय लगेगा। इसके बाद ही वे कास्टिंग कॉल करेंगे। फिलहाल वे वरुण के साथ कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अगली फिल्म के लिए कोई विषय नहीं चुना है। गौरतलब है कि आनन्द एल राय दर्शकों को रांझणा, तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटन्र्स और जीरो सरीखी फिल्में दे चुके हैं। उनकी अन्तिम निर्देशित फिल्म शाहरुख खान के साथ ‘जीरो’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com