बिहार: RJD के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ की गोली मारकर हत्या

By: Pinki Sat, 02 Feb 2019 09:54:20

बिहार: RJD के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ की गोली मारकर हत्या

शुक्रवार देर रात बिहार के सीवान शहर के टाउन थाना क्षेत्र के दखिन टोला में अपराधियों ने गैंगस्टर और आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ की गोली मारकर हत्या कर दी। युसूफ को बेहद नजदीक से सीने में गोली मारी गई जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युसूफ की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

बता दे, मोहम्मद शहाबुद्दीन का जन्म 10 मई, 1967 को सीवान जिले के प्रतापपुर में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा-दीक्षा बिहार से ही पूरी की थी। राजनीति शास्त्र में एमए और पीएचडी क करने वाला इस बाहुबली नेता ने हिना शहाब से शादी की थी। उनका एक बेटा और दो बेटी हैं। पूर्व सांसद ने कॉलेज से ही अपराध और राजनीति की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने कुछ ही वर्षों में अपराध और राजनीति में काफी नाम कमाया। राजनीतिक गलियारों में मोहम्मद शहाबुद्दीन का नाम तब चर्चाओं में आया जब उन्होंने लालू प्रसाद यादव की छत्रछाया में जनता दल की युवा इकाई में कदम रखा। पार्टी में आते ही शहाबुद्दीन को अपनी ताकत और दबंगई का फायदा मिला। उन्हें 1990 में विधानसभा का टिकट मिला। शहाबुद्दीन ने इस चुनाव में जीत हासिल की। उसके बाद फिर से 1995 में उन्होंने चुनाव जीता। उनके बढ़ते कद को देखते हुए पार्टी ने 1996 में उन्हें लोकसभा का टिकट दिया और शहाबुद्दीन की जीत हुई। 1997 में आरजेडी के गठन और लालू प्रसाद यादव की सरकार बन जाने से शहाबुद्दीन की ताकत और बढ़ गई थी।

युसूफ की हत्या की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच कर हंगामा करने लगे जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मामले को नियंत्रित किया। बढ़ते हुए तनाव को देखकर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

आपको बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को 9 दिसंबर, 2015 को हत्या का दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। पिछले साल 30 अगस्त को उच्च न्यायालय ने उनकी सजा को बरकरार रखा था। गैंगस्टर से राजनेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन पर हत्या और अपहरण से संबंधित लगभग 63 मामले दर्ज हैं। उधर, मुजफ्फरपुर में एक मुठभेड़ में पुलिस ने कुंदन सिंह नाम के एक अपराधी को मार गिराया है। वहीं, दो अपराधी बचकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने एके-47 बरामद किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com