Howdy Modi: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुआ, मिलकर इस्लामिक आतंकवाद से लड़ेंगे, कुछ और बड़ी बातें

By: Pinki Mon, 23 Sept 2019 09:29:03

Howdy Modi: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुआ, मिलकर इस्लामिक आतंकवाद से लड़ेंगे, कुछ और बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिका (America) के शहर ह्यूस्टन (Houston) में रविवार को 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मौजूदगी में 50 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के आगमन पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। मंच पर दोनों नेताओं की दोस्ती, स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों का जोश देखने लायक था। ट्रंप और मोदी ने एक-दूसरे को गले लगाया और वे इस ऐतिहासिक अवसर का उत्सुकता से इंतजार कर रहे समूह का हाथ हिला कर अभिवादन करते हुए मंच की तरफ बढ़े। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा भारत में पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आकर बहुत खुश हूं। उन्होंने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी। मेरा सौभाग्य है कि मैं पीएम मोदी के साथ हूं। हमारे सपने साझे हैं और प्रवासी भारतीय पर हमें गर्व है। भारत-अमेरिका एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।

donald trump speech in howdy modi,howdy modi,pm modi in us,modi in us,narendra modi,howdy modi houston event,narendra modi in houston,modi in houston,narendra modi houston event,howdy modi houston,houston texas,howdy modi time,howdy modi live,modi houston,howdy modi event time,howdy modi meaning,houston,what is howdy modi,howdy modi event,news,news in hindi ,हाउडी मोदी, पीएम मोदी, हाउदी मोदी क्या है, नरेंद्र मोदी, ह्यूस्टन, ह्यूस्टन की खबर, डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की बड़ी बातें

- भारत का मुझसे अच्छा दोस्त कोई अमेरिका राष्ट्रपति नहीं रहा। मोदी के कार्यकाल में दुनिया भारत को एक मजबूत देश के रूप में देख रही है। मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हो रहा है।

- अमेरिका की अर्थव्यवस्था सबसे अच्छी है। सुरक्षा के लिहाज से मिलकर दोनों देश काम कर रहे हैं। भारत और अमेरिका दोनों समझते हैं कि हमें अपने देशों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। हमें अपनी सीमाओं को सुरक्षित करना होगा। भारत और अमेरिका कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से दुनिया को मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

- भारत-अमेरिका के बीच नई रक्षा साझेदारी पर काम होगा। भारत के साथ मिलकर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ेंगे।

- सीमा सुरक्षा के लिए दोनों देश साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध प्रवासी हमें बिल्कुल स्वीकार नहीं हैं। हमें अमेरिका के लोगों के हित में काम करना है। भगवान सबका भला करे, भारत का भी और अमेरिका का भी।

donald trump speech in howdy modi,howdy modi,pm modi in us,modi in us,narendra modi,howdy modi houston event,narendra modi in houston,modi in houston,narendra modi houston event,howdy modi houston,houston texas,howdy modi time,howdy modi live,modi houston,howdy modi event time,howdy modi meaning,houston,what is howdy modi,howdy modi event,news,news in hindi ,हाउडी मोदी, पीएम मोदी, हाउदी मोदी क्या है, नरेंद्र मोदी, ह्यूस्टन, ह्यूस्टन की खबर, डोनाल्ड ट्रंप

- बॉर्डर की समस्या सिर्फ भारत ही नहीं, अमेरिका के लिए भी है। दोनों देश इसी को लेकर काम कर रहे हैं।

- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगले हफ्ते मुंबई में NBA का मैच है, ऐसे में वह भारत भी आ सकते हैं। नरेंद्र मोदी मुझे न्योता दें, तो मैं भारत आने को तैयार हूं।

- दोनों देश का संविधान We The People से शुरू होता है। मोदी राज में 30 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए।

- मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ हूं। मुझे प्रवासी भारतीयों पर गर्व है। भारत-अमेरिका एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।

- हम साथ में मिलकर नई बीमारियों का इलाज खोजेंगे और लाखों जिंदगियों को बचाएंगे।

- भारत और अमेरिका मिलकर अपने राष्ट्र को मजबूत, अपने लोगों को संपन्न, अपने सपनों को बड़ा और अपने भविष्य को पहले से कहीं ज्यादा उज्जवल बनाएंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com