देश में कोरोना वायरस से 60 लोग संक्रमित, महाराष्ट्र में 11, यूपी में 9 पॉजिटिव, 70% आबादी हो सकती है इसका शिकार

By: Pinki Wed, 11 Mar 2020 11:44:13

देश में कोरोना वायरस से 60 लोग संक्रमित, महाराष्ट्र में 11, यूपी में 9 पॉजिटिव, 70% आबादी हो सकती है इसका शिकार

कोरोना वायरस दुनिया भर के 114 देशों में फैल चुका है। अब तक दुनिया भर में 4,291 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टैड्रॉस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने एक मीडिया रिपोर्टिंग में कहा, 'डब्ल्यूएचओ इस लगातार इस प्रकोप का आकलन कर रहा है और हम प्रसार और गंभीरता के खतरनाक स्तर और निष्क्रियता के खतरनाक स्तर दोनों से चिंतित हैं।' उन्होंने कहा, हमने इसलिए आकलन किया है कि COVID-19 को महामारी (Pandemic) के रूप में पहचाना जा सकता है।

कोरोना वायरस से भी खतरनाक थी यह बीमारी, मारे गए थे करोड़ों लोग

उन्होंने आगे कहा कि 'महामारी (Pandemic) हल्के या लापरवाही से इस्तेमाल करने के लिए एक शब्द नहीं है। यह एक ऐसा शब्द है, जिसका दुरुपयोग होने पर, अनुचित भय, या अनुचित स्वीकृति हो सकती है कि लड़ाई खत्म हो गई है, जिससे अनावश्यक पीड़ा और मृत्यु हो सकती है।' विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के प्रमुख टैड्रॉस ऐडनॉम ने जिनेवा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वायरस के फैलने और इसके प्रभाव का जोखिम वैश्विक स्‍तर पर अब बहुत ज्‍यादा हो गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर ने डब्‍ल्‍यूएचओ के हवाले से कहा था कि इस वायरस का खतरा जितना बड़ा है उसे देखते हुए विश्‍व समुदाय उतना तैयार नहीं है जितना चीन,WHO के मुताबिक, चीन ने जितनी सावधानियां बरतीं विश्‍व समुदाय उस तरह से तैयार नहीं है।

रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा, मुस्लिमों के अंग निकालकर कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहा है चीन

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुताबिक, इन्‍हीं सावधानियों के जरिए विश्‍व समुदाय लोगों को संक्रमित होने से बचा पाएगा। वहीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने विशेषज्ञों के अनुमान का हवाला देते हुए कहा है कि 70 फीसद आबादी कोरोना वायरस की चपेट में आ सकती है और उन्होंने इस बीमारी के फैलने की रफ्तार धीमी करने के उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया। जर्मनी में बुधवार तक इस संक्रमण के करीब 1300 सत्यापित मामले आये और दो मरीजों की जान चली गयी। सरकार ने 1000 से अधिक लोगों की भागीदारी वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं।

चीन: कोरोना का खौफ, 10 दिन की बच्ची को पब्लिक टॉयलेट में छोड़ गई मां

मर्केल ने कहा, 'आपको समझना होगा कि यदि विषाणु है और लोगों में इस विषाणु को लेकर प्रतिरक्षा नहीं है, अबतक कोई टीका नहीं है, कोई उपचार नहीं है तो जैसा कि विशेषज्ञ कहते हैं कि जनसंख्या का 60-70 फीसद हिस्सा उससे संक्रमित हो जाएगा।'

भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 60 से ज्यादा लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। बुधवार को अकेले केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए। अब तक महाराष्ट्र में 11 तो यूपी में भी 9 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने 15 अप्रैल तक राजनयिकों, यूएन व अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े लोगों, रोजगार के लिए जारी किए गए वीजा को छोड़कर सभी तरह के वीजा को 15 अप्रैल 2020 तक सस्पेंड कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि चीन, इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से सीधे या इन देशों की 15 फरवरी के बाद यात्रा कर भारत आने वाले यात्रियों को कम से कम 14 दिनों तक अलग-थलग रखा जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि ओसीआई कार्ड होल्डरों को दी गई वीजा फ्री ट्रैवल की सुविधाय को 15 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गा है। यह 13 मार्च 2020 को प्रभावी होगा।

क्‍या तुलसी के पत्ते रख सकते है आपको कोरोना वायरस से दूर?

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com