OSSC : ग्रुप बी और सी के 673 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, जानें वेतन सहित ये बातें
By: Rajesh Mathur Tue, 30 Apr 2024 5:23:12
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी और बी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये रिक्तियां OSSC CHSL 2024 के तहत निकली हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक 25 अप्रैल से खोल दिया गया है। अगर आप पात्र और इच्छुक हैं तो निर्धारित प्रारूप में फॉर्म भरें। इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है। इसके लिए ossc.gov.in पर जाएं। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खुल चुका है। आवेदन करने की लास्ट डेट 24 मई है। फॉर्म को संपादित करने की अंतिम तिथि 29 मई है। ये भर्तियां संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2024 के माध्यम से भरी जाएंगी। ये सरकार के विभिन्न विभागों के लिए हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 673 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। ये पद आयुर्वेदिक असिस्टेंट, होम्योपैथिक असिस्टेंट, यूनानी असिस्टेंट, जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट, केयरटेकर और अमीन के हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबंधित विषय में 12वीं पास की हो। कुछ पदों के लिए पात्रता दूसरी है, जिसकी जानकारी नोटिस से मिल जाएगी। अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 38 वर्ष रखी गई है।
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर चयन के लिए प्री, मेन्स, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसे चरणों से गुजरना होगा। पहला चरण पास करने वाले ही दूसरे चरण में जाएंगे। सभी चरणों में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का चयन अंतिम होगा।
मिलेगी इतनी सैलरी
वेतन पद के अनुसार अलग-अलग होता है। लेवल 3 के लिए वेतन 18 हजार से 56 हजार, लेवल 4 के लिए 19 हजार से 63 हजार, लेवल 5 के लिए 21 हजार से 69 हजार और लेवल 9 के लिए 35 हजार से 1 लाख 12 हजार रुपए प्रति माह होगा।
ये भी पढ़े :
# कैरी का पना आपको बना लेगा अपना, गर्मी में इस डिश के साथ दोस्ती करने में ही है समझदारी #Recipe
# 2 News : सैफ के बेटे इब्राहिम का इंस्टाग्राम पर तगड़ा आगाज, बाबिल की दरियादिली देख खुश हुए फैंस