ONGC : जूनियर/एसोसिएट कंसल्टेंट के 32 पदों के लिए करें आवेदन, इस दिन तक भरे जा सकेंगे फॉर्म
By: Rajesh Mathur Tue, 30 Apr 2024 6:05:17
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) असम ने जूनियर/एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की लास्ट डेट 10 मई है।
ये है पोस्ट डिटेल
ओएनजीसी असम एसेट द्वारा इस भर्ती अभियान के जरिए प्रोडक्शन, ड्रिलिंग और मैकेनिकल विषयों में जूनियर और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों को भरना है। इस भर्ती के जरिए कुल 32 पदों पर बहाली की जाएगी।
ये है आयु सीमा
ओएनजीसी की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु सीमा 63 वर्ष के भीतर होनी चाहिए तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन जूनियर/एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों पर उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में आवेदनों की समीक्षा करना शामिल है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवार दिए गए मानदंडों पर खरा उतरता है या नहीं। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को तारीख और स्थान सहित टेस्ट और पर्सनल बातचीत के विवरण के बारे में ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइटhttps://ongcindia.com/पर जाएं।
- होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
- एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके फॉर्म में दी गई जानकारी भरें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रखें।
ये भी पढ़े :
# OSSC : ग्रुप बी और सी के 673 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, जानें वेतन सहित ये बातें
# ऋषि कपूर की चौथी पुण्यतिथि पर भावुक हुए परिजन और फैंस, बेटी-दामाद और पत्नी ने एक्टर को ऐसे किया याद