Teachers Day : अपने शिक्षक को ये सन्देश भेजकर करें उनका सम्मान, आइये जानें
By: Ankur Wed, 05 Sept 2018 08:01:25
5 सितम्बर का दिन हम सभी "शिक्षक दिवस" के रूप में मनाते हैं। इस दिन सभी विद्यार्थी अपने शिक्षकों को उनके प्रति सम्मान को व्यक्त करने के लिए गिफ्ट्स देते हैं। लेकिन अगर कहीं दूर रहते हैं और मिलने नहीं जा पा रहे हैं तो अपने मन की बात कहने के लिए सन्देश भेजना सर्वश्रेष्ठ रहता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सन्देश लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने शिक्षक को अपने मन के भाव बता सकें और उनका सम्मान कर सकें। तो आइये जानते हैं "शिक्षक दिवस" के इन संदेशों के बारे में।
* आपने सिखाया पढ़ना, आपने सिखाई लिखाई।
गणित भी जाना आपसे, आपने ही भूगोल बतायी।
बारंबार नमन करता हूँ, स्वीकार करें बधाई।।
* गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने हमको अच्छा इंसान बना दिया।।
* गुरु तेरे उपकार का। कैसे चुकाऊं मोल।
होवे है कीमत हीरे-मोती की, पर गुरु होवे है अनमोल।।
* सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
* क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं। अगर जीवन भी अपना दे दूँ।।
* आप से ही सीखा, आप से ही जाना, आप को ही बस हमने गुरु है माना।
सीखा है सबकुछ बस आपसे हमने, शिक्षा का मतलब बस आपसे ही जाना।।
* आपने बनाया है मुझे इस योग्य, कि प्राप्त करू मै अपना लक्ष्य।
दिया है आपने हर समय इतना सहारा, जब भी लगा मुझे कि अब मै हारा।।
"Happy Teachers day"