रामनवमी 2020 : प्रसाद के लिए बनाए शाही पायसम #Recipe

By: Ankur Thu, 02 Apr 2020 2:17:48

रामनवमी 2020 : प्रसाद के लिए बनाए शाही पायसम #Recipe

आज रामनवमी के पावन पर्व पर भगवान को भोग लगाकर प्रसाद चढ़ाया जाता हैं और इसके लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए लाजवाब शाही पायसम बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

2 लीटर ताजा दूध, 2 मुट्ठी बासमती चावल, पाव कटोरी बादाम-पिस्ता व काजू की कतरन, 4 बड़ेचम्मच शक्कर, आधा चम्मच पिसी इलायची और 3-4 लच्छे केसर।

बनाने की विधि

सर्वप्रथम खीर बनाने से 1-2 घंटे पूर्व चावल धोकर पानी में गला दें। अब दूध को मोटे तले वाले बर्तन में लेकर 4-5 उबाल आने तक पका लें। चावल का पूरा पानी निथारकर दूध में डाल दें। बीच-बीच में चलाती रहें। चावल पकने के बाद शक्कर डाल दें और शकर गलने तक दूध को लगातार चलाती रहें। बीच में छोड़ें नहीं। खीर जब अच्छी तरह गाढ़ी हो जाए, तब उसमें सूखे मेवे की कतरन, इलायची डाल दें। अब एक अलग कटोरी में थोड़ा-सा गरम दूध लेकर केसर डालें और घोंट लें और उबलती हुई खीर में डाल दें। 5-10 मिनट तक अच्छी तरह उबाल लें और फिर आंच बंद कर दें। तैयार शाही लाजवाब पायसम से भगवान को भोग लगाएं। फिर सबको प्रसाद बांटे और खुद भी खाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com