स्वाद के साथ सेहत भी देगा मूंग दाल सूप, वजन पर रहेगा नियंत्रण #Recipe

By: Ankur Fri, 09 Oct 2020 4:37:32

स्वाद के साथ सेहत भी देगा मूंग दाल सूप, वजन पर रहेगा नियंत्रण #Recipe

कोरोनाकाल और इस बदलते मौसम में ऐसा आहार ग्रहण करना चाहिए जो गर्म हो और सेहत के लिए लाभदायक भी हो। ऐसे में आज हम आपके लिए प्रोटीन से भरपूर मूंग दाल का सूप बनाने की Recipe लेकर आए हैं। यह सूप स्वाद के साथ सेहत भी देगा और वजन पर भी नियंत्रण लगाएगा। तो आइये जानते हैं इस सूप की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

मूंग दाल - 1/4 कप
अदरक का टुकड़ा - 1 इंच
घी - 1 टेबलस्पून
जीरा - 1/2 टीस्पून
पानी - 1.5 कप
मिक्स कटी हरी सब्जियां - आधी कटोरी
नमक - स्वादानुसार
काली मिर्च पाउडर - 1/4 टीस्पून
सौंठ - 1 चुटकी
जीरा पाउडर - 1/2 टीस्पून
कस्तूरी मेथी - 1/2 टीस्पून
अमचूर पाउडर - 1 टीस्पून
अजवाइन - स्वादानुसार

moong dal soup recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मूंग दाल सूप रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक बाउल में दाल पानी में भिगोकर रख दें।
- 2 घंटे तक दाल भीगी रहने दें।
- एक प्रेशर कुकर लें उसमें देसी घी गर्म करें, जीरा डालें।
- उसके बाद अदरक टुकड़ा भी डाल दें।
- साथ ही सब्जियां भी डाल दें, और इन्हें 2 मिनट तक फ्राई करें।
- बचा हुआ पानी डालने के बाद प्रेशर कुकर का ढक्कन लगाएं और 1-2 सीटी बजने दें।
- भाप निकलने के बाद, दाल जब अच्छे से घुल जाए तो उसे ठंडी होने दें और ब्लेंडर में इसे अच्छे से पीस लें।
- फिर पैन गर्म करें और तैयार प्यूरे को पैन में डालकर एक उबाल दें।
- उबाल आने के बाद ही उसमें नमक-काली मिर्च डालें।
- आपका हेल्दी मूंग दाल सूप बनकर तैयार है, इसे गर्मा-गर्म ब्रेड क्रमस के साथ सर्व करें।
- धनिये के साथ इसे गार्निश जरुर करें।

ये भी पढ़े :

# घर पर ही बना सकते हैं स्वादिष्ट मिल्क केक, जमनें आसान तरीका #Recipe

# बंगाली लोकप्रिय डिश 'चिंगरी मलाई करी' के साथ बनाए भोजन को स्पेशल #Recipe

# सुबह के ब्रेकफास्ट में शामिल करें बनाना ड्राई फ्रूट्स स्मूदी, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत #Recipe

# झटपट तैयार होगी रेस्टोरेंट जैसी चीज गार्लिक ब्रेड, वो भी बिना ओवन #Recipe

# स्वाद के साथ सेहत का भी खजाना हैं बादाम शेक, जानें बनाने का आसान तरीका #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com