Navratri 2020 : मातारानी को लगाए लौकी के हलवे का भोग #Recipe

By: Ankur Fri, 27 Mar 2020 12:43:16

Navratri 2020 : मातारानी को लगाए लौकी के हलवे का भोग #Recipe

नवरात्रि का त्यौंहार चल रहा हैं और इन नौ दिनों में मातारानी को भोग लगाने के लिए कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए लौकी का हलवा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका आप भोग में इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइये जानते है इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

1 किलो कद्दूकस की हुई लौकी, 50 ग्राम ताजा मावा (खोया), 2 बड़े चम्मच घी, 150 ग्राम शकर, पाव चम्मच इलायची पावडर और 2-3 केसर के लच्छे।

बनाने की विधि

सबसे पहले एक कड़ाही में घी डालकर किसी हुई लौकी को हल्का भूनकर अलग रख लें। अब कड़ाही में थोड़ा-सा पानी डालें, फिर चीनी डालें। जब शक्कर पूरी तरह घुल जाए, तब इसमें भूनी हुई लौकी डालकर चलाएं। जब शक्कर का पानी पूरी तरह खत्म हो जाए और चाशनी जैसा गाढ़ा दिखाई देने लगे, तब इसमें मावा डालकर हिलाएं। फिर इलायची पावडर डालें और अच्छी तरह चलाकर 2-3 मिनट तक चलाएं। अब केसर को हाथ से मसलकर ऊपर से बुरकाएं। लीजिए आपके लिए तैयार है लौकी और खोया का जायकेदार हलवा। व्रत के दिनों में लाभदायी ये हलवा सेहत की दृष्‍टि से बहुत फायदेमंद है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com