घर को सजाने में बेकार चीजों का यूं करें इस्तेमाल, होगी पैसों की बचत

By: Priyanka Mon, 18 Nov 2019 5:13:03

घर को सजाने में बेकार चीजों का यूं करें इस्तेमाल, होगी पैसों की बचत

हमारे घर में ना जाने कितजी ही चीजें है जो यूंही पड़ी रहती हैं या फिर फेंक दी जाती हैं। इन्हें यहां-वहां रखने या फेंकने के बजाए इस्तेमाल में लिया जा सकता है। आइए जानते हैं, कुछ रोचक तरीके...

माचिस किट

सफर में कपड़ों की सिलाई निकलने पर अक्सर समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसे में माचिस किट को सिलाई किट बनाकर उसमें सुई, बटन, पिन, घागा को कागज में लपेटकर रखा जा सकता है।

household tips,best out of waste,tips to use useless things,home decor,home decorating tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, बेकार चिजो से सजाये घर को

शू बैग

पुराने शावर कैप को फेंकने के बजाए सफर के दौरान फुटवियर रखने के लिए काम में लें। जूते, सैंडल आदि इस तरह रखने से कपड़े गंदे नहीं होगें और पुराने शावर कैप का नया इस्तेमाल हो जाएगा।

मेडिसिन होल्डर


जो लोग काॅटेक्ट लेंस पहनते हैं उनके पास लेंस के बहुत से केस इक्ट्ठे हो जाते हैं। उन्हें मेडिसिन होल्डर बनाकर दवा रखने के काम में लें। एक समय में जो दवाएं खानी हैं वो उसमें रख लें।

household tips,best out of waste,tips to use useless things,home decor,home decorating tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, बेकार चिजो से सजाये घर को

सन ग्लास कवर

एक दस्ताना खो जाए तो दूसरा किसी काम का नहीं रहता। आपके पास भी ऐसा दस्ताना है तो उसे सनग्लास कवर के तौर पर ले सकते हैं।

पेंट ब्रश सेवर

पेंट करने के बाद ब्रश खुला रखने पर उसके बाल खराब हो जाते हैं। ब्रश को साफ करके इसे प्लास्टिक बैग में बालों वाले हिस्से की तरफ से बांधकर रखें। इससे ब्रश सुरक्षित रहेगा और खराब होने का डर भी नहीं रहेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com