इस तरह बनी रहेगी क्रॉकरी की चमक, इनकी साफ़-सफाई के लिए आजमाए ये टिप्स
By: Ankur Mundra Sat, 09 Mar 2019 12:33:11
अक्सर देखा जाता है कि घरों में लम्बे समय तक क्रॉकरी का इस्तेमाल करते हुए उन पर कुछ दाग-धब्बे लग जाते हैं जो काफी मेहनत के बाद भी साफ़ नहीं होते हैं और उनकी चमक को घटाने का काम करते हैं। इसी के साथ ही क्रोकरी के टूटने का डर भी बना रहता है। ऐसे में क्रोकरी की सही देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। इसलिए आज हम आपको क्रोकरी की साफ़-सफाई और देखभाल से जुड़े टिप्स बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इनके बारे में।
* जब भी आप क्रॉकरी को साफ करें तो इन्हें अपने हाथों से ही साफ करने की कोशिश करें, क्योंकि यही इन्हें सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका है।
* क्रॉकरी में लगे चाय-कॉफी के दाग दूर करने के लिए आप गीले कपड़े में थोड़ा सा बेकिंग सोडा लगा लें और इसे पूरी जगह पर रगड़े, इससे दाग तुरंत गायब होकर बर्तन चमकने लगेंगे।
* क्रॉकरी को साफ करने के लिए लिक्विड वाले साबुन में थोड़ा-सा पिसा हुआ नमक मिला दें और इससे साफ करें। क्रॉकरी में चमक आ जाएगी।
* क्रॉकरी को साफ करने के लिए सबसे पहले सिंक में एक मोटा कपड़ा या फिर छोटी सी तौलिया को बिछा लें, जिससे आप उन्हें सुरक्षित रूप से धो सकती है क्योंकि हाथ के फिसलनें से ये गिर जाने और टूट जाने का खतरा बना रहता है। इसके चलते ही उस समय सिंक पर कपड़े को बिछाकर ही बर्तनो को साफ करें।
* क्रॉकरी में कभी भी ज्यादा गर्म पानी का प्रयोग ना करें, इससे क्रॉकरी के टूटने या चिटकने का डर ज्यादा होता है।
* क्रॉकरी को साफ करने के लिए स्क्रबर का उपयोग ना करें नहीं तो उसमें खरोच पड़ सकती है और इसकी चमक भी जा सकती है। इसे किसी साफ्ट कपड़े की सहायता से ही साफ करें।
* क्रॉकरी पर लगें दाग धब्बों के साफ करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि उसमें गोल्ड कलर का प्रयोग करते हुए डिजाइन बनाई गई हों तो ऐसे बर्तनों को माइक्रोवेव में कभी न रखें, इसके अलावा इसमें लगे दाग को साफ करने के लिए आप नेलपॉलिश के रिमूवर का भी इस्तेमाल कर सकती है।
* जब आपने क्रॉकरी को साफ कर लिया तो उसे सुरक्षित स्थान हवा में सूखने के लिए रख दें या फिर किसी माइक्रोफाइबर कपडे़ से पोंछकर पूरे पानी को सूखा लें, इसके बाद इनके ऊपर अखबार को लपेटकर सुरक्षित स्थान पर रख दें।