गुलाब का पौधा बढाता है आपके बगीचे की शान, देखभाल के लिए अपनाए ये टिप्स

By: Ankur Mundra Thu, 21 Feb 2019 1:24:29

गुलाब का पौधा बढाता है आपके बगीचे की शान, देखभाल के लिए अपनाए ये टिप्स

आजकल देखा जाता है कि लोग अपने घरों में बगीचा रखना पसंद करते है जिसकी वजह से घर महकता रहता हैं और वातावरण भी शुद्ध बना रहता हैं। अपने घर के गार्डन में लोग गुलाब का पौधा जरूर लगाते है क्योंकि यह बगीचे की शान बनता है और आपके गार्डन को आकर्षण बढाता हैं। आज हम आपके लिए गुलाब के पौधे की देखभाल से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए है, जिनकी मदद से आप अपने बगीचे का रंग-रूप और निखार पाएंगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* अगर आप ने गमले में गुलाब का पौधा लगाया है तो पानी निकलने के लिए गमले के नीचे एक छेद करें ताकि पानी की निकासी सही से हो सके।

* इनमें रोजाना पानी डालें। समय- समय पर गुलाब के पौधे में खाद भी डालते रहें।

rose plant,rose plant care tips,gardening tips ,गुलाब, गुलाब का पौधा, पौधे की देखभाल, गार्डनिंग टिप्स,

* हफ्ते में एक बार गुलाब के पौधे के आसपास की गंदगी को जरूर साफ करें। इसके अलावा इसकी कटाई- छटाई करना भी बहुत जरूरी है।

* गुलाब को धुप में रखना चाहिए।

* गुलाब के पौधे को हमेशा सर्द हवाओं से बचा कर रखना चाहिए। रात के वक्त इनकों पॉलीथीन की थैली से ढक दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com