लंबे समय तक रखें सब्जियों को तरोंताजा, आजमाए ये तरीके

By: Priyanka Thu, 07 May 2020 4:36:39

लंबे समय तक रखें सब्जियों को तरोंताजा, आजमाए ये तरीके

लॉकडाउन के चले लोग राशन, फल व सब्जियों को स्टोर करने में लगे हुए हैं। मगर, समस्या यह है कि उन्हें ज्यादा समय तक तरोताजा कैसे बनाए रखें। अक्सर देखने में आता है कि एक दिन के बाद ही फल और सब्जियां मुरझाने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिससे आप फल व सब्जियों को ज्यादा समय तक फ्रैश रख सकती हैं।

अखबार का प्रयोग

ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिनकी सुबह अखबार के बिना शुरू ही नहीं होती और महीने के अंत में आप अखबार को बेकार समझकर उन्हें रद्दी में बेच देते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इन पुराने अखबारों की मदद से भी अपनी सब्जियों को तरोताजा बनाए रख सकती है। आप इन अखबारों को अपने फ्रिज की वेजी डाअर में बिछाएं। अखबारों की खासियत यह होती है कि ये फ्रिज में से हर तरह की स्मेल और पानी को सोख लेते हैं। जिसके कारण आपकी फल और सब्जियां जल्दी से खराब नहीं होंगी।

storing vegetables,tips to store vegetables,household tips,home decor tips,keeping veggies fresh ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, सब्जियों को ज्यादा देर तक कैसे स्टोर करें

ऐसे बचाएं टमाटर

टमाटर फ्रिज के भीतर तीन से चार दिन के बाद ही खराब होने लगते हैं। इन्हें स्टोर करने का अच्छा तरीका है कि आप इन्हें फ्रिज में रखने के बजाय कमरे के तापमान पर रखें। जिस जगह पर सीधे धूप या पानी सीधे न आता हो, वहां कटोरे में कागज बिछाकर फिर टमाटर रखें। इससे टमाटर कम से कम एक सप्ताह तक नहीं सड़ेंगे।

हरी मिर्च और लहसुन

मिर्च की डंडी निकाल दें। सभी हरी मिर्च को एक कंटेनर में रखकर फ्रीज करें। जरूरत पड़ने पर यूज करें। आप इसे 2 महीने तक ऐसे स्टोर कर सकते हैं। लहसुन को अच्छी तरह छिल लें। ध्यान रखें कि लहसुन सूखे हुए हो। अब इशे कंटेनर में डालकर फ्रिजर में स्टोर करें। आप इस तरह लहसुन को 2-3 महीने तक स्टोर कर सकते हैं।

storing vegetables,tips to store vegetables,household tips,home decor tips,keeping veggies fresh ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, सब्जियों को ज्यादा देर तक कैसे स्टोर करें

साग और पत्तेदार सब्जियां

हरे पत्तेदार साग को खराब होने से बचाना बड़ा काम है। इन्हें अगर आप डंठल से तोड़कर, साफ करके अखबार में रैप कर आधे घंटे छोड़ देंगे और फिर प्लास्टिक बैग में डालकर फ्रिज में रखेंगे तो इनकी उम्र बढ़ जाएगी।

न रखें स्मोकी एरिया के पास

जिन चीजों को आप फ्रिज में नहीं रखती हैं, उन्हें ऐसे स्थान पर कभी भी न रखें, जहां आसपास गर्म एरिया हो। मसलन, ऐसी चीजों को गैस स्टोव, स्मोकी एरिया, फायरप्लेस आदि के आसपास न रखें। इससे सब्जियों के जल्दी पकने व उनके खराब होने का डर बना रहता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com