कम बजट में घूमना चाहते हैं विदेश तो इन जगहों का बना सकते है प्लान

By: Anuj Fri, 06 Dec 2019 10:53:48

कम बजट में घूमना चाहते हैं विदेश तो इन जगहों का बना सकते है प्लान

विदेश घूमना हर व्यक्ति को पसंद होता है, जरूरत होती है बस पैसों की। आम इंसान का विदेश घूमने का प्लान बनने से पहले इसलिए कैंसिल हो जाता है क्योंकि बजट बीच में आ जाता है। अब सवाल ये है कि क्या बजट के बारे में सोचकर विदेश घूमना छोड़ देंगे? बिल्कुल नहीं। हम आपको बतायेगे ऐसे 5 देशों के बारे में जहां आप कम बजट में घूम कर अपने विदेश घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं।





countries where you can visit  with a low budget,abroad countries to be visited in low budget,foreign countries with low budget,holidays,travel,tourism ,ट्रेवल, टूरिज्म , हॉलीडेज, कम बजट में घुमे इन देशों में

श्रीलंका
इंडिया के आसपास मौज-मस्ती और शॉर्ट वेकेशन के लिए श्रीलंका जाने का आइडिया रहेगा बेस्ट। यहां आप बीच पर रिलैक्स करने के साथ, कसीनो, सफारी और वाइल्ड लाइफ जैसी कई एक्टिविटीज का फायदा उठा सकते हैं। एडवेंचर के अलावा ऐतिहासिक और धर्मिक दृष्टि से भी श्रीलंका काफी खास है।
भूटान
भूटान की खूबसूरती और यहां का खास कल्चर, दुनियाभर के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। भूटान घूमने के लिए 2 से 3 दिन का समय काफी है। जिसमें आप लगभग हर तरह के एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं। खानपान से लेकर शॉपिंग तक, हर एक चीज़ बजट में अवेलेबल है।

countries where you can visit  with a low budget,abroad countries to be visited in low budget,foreign countries with low budget,holidays,travel,tourism ,ट्रेवल, टूरिज्म , हॉलीडेज, कम बजट में घुमे इन देशों में

नेपाल
नेपाल छोटा जरूर है लेकिन देखने वाले नज़ारों की यहां कोई कमी नहीं। धार्मिक से लेकर एडवेंचरस हर तरह के घुमक्कड़ों के लिए परफेक्ट जगह है नेपाल। जहां आप 3 से 4 दिनों की छुटिट्यां आराम से कर सकते हैं एन्जॉय, वो भी बजट में। फ्लाइट के अलावा आप नेपाल रोड ट्रिप की भी प्लानिंग कर सकते हैं।
कंबोडिया
ऐतिहासिक जगहों के अलावा कंबोडिया में मंदिरों की भी कमी नहीं। यहां के खास जगहों को कवर करने के लिए 3 से 4 दिनों की छुट्टियां काफी हैं। घूमने के अलावा कंबोडिया में शॉपिंग और खानपान की भी इतनी वैराइटी है जो बनाती है इस जगह को बहुत ही अलग और खास।

countries where you can visit  with a low budget,abroad countries to be visited in low budget,foreign countries with low budget,holidays,travel,tourism ,ट्रेवल, टूरिज्म , हॉलीडेज, कम बजट में घुमे इन देशों में

थाईलैंड
वैसे तो थाईलैंड में इतने आईलैंड्स हैं जिन्हें घूमने के लिए आपको काफी वक्त चाहिए, लेकिन बजट के साथ छुट्टियां भी हैं कम तो यहां की खास जगहों को एक्सप्लोर करना भी काफी रहेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com