सर्दियों में गाल का फटना एक आम समस्या, इन उपायों से मिलेगी आपको फायदा

By: Ankur Tue, 12 Feb 2019 2:25:43

सर्दियों में गाल का फटना एक आम समस्या, इन उपायों से मिलेगी आपको फायदा

सर्दियों का कहर अभी भी जारी है और इसी के साथ इससे होने वाली समस्याओं का। जी हाँ, सर्दियों के दिनों में खांसी, जुखाम के साथ ही एक ऐसी समस्या भी है जो बहुत आम है और वे है गालों का फटना। सर्दियों के दिनों में ठंडी हवाओं के चलते गाल फटने और खींचने लग जाते है, जो आपको तकलीफ देने के साथ ही आपकी ख़ूबसूरती (Beauty Tips) को भी कम करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से गालों के फटने की इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन उपयों के बारे में।

* शहद

सप्ताह में 2-3 बार हाथ, पैर एड़ियों पर शहद से मलिस करें। फिर टब में गुनगुना पानी कर पैरों को 10-15 मिनट तक डुबों कर रखें। बाद में यूमिक स्टोन से हल्का रगड़ कर धायें।

sore throat,home remedies,beauty tips,simple beauty tips,beauty tips hindi ,गालों का फटना, घरेलू उपाय, ब्यूटी टिप्स, खूबसूरत त्वचा ,ब्यूटी टिप्स हिंदी में

* नीम

नीम की हरी पत्तियां पीसकर लेप बना लें। नींम के बने पेस्ट को दहीं के साथ अच्छे से मिलाकर पैरों, एड़ियों पर लगाकर 30-40 मिनट तक छोड़ दें। बाद में गुनगनु पानी से हल्का रगड़कर धो लें। यह एक तरह से नेचुरल के्रक क्रीम का काम करता है।

* एलोवीरा

इसका इस्तेमाल करके भी आप अपनी स्किन को कोमल के साथ खूबसूरत बना सकते हैं, इसके लिए आप एलोवीरा के पत्ते को तोड़कर उसका छिलका उतार लें, उसके बाद उसके गुद्दे को अपने हाथो पर लेकर अच्छे से अपने गालों की मसाज करें, दो से तीन मिनट तक मसाज करें, और सूखने के लिए छोड़ दें, उसके बाद अच्छे से अपने मुँह को धो लें, ऐसा नियमित करने से आपको इस समस्या से निजात के साथ अपने चेहरे की ख़ूबसूरती को भी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

sore throat,home remedies,beauty tips,simple beauty tips,beauty tips hindi ,गालों का फटना, घरेलू उपाय, ब्यूटी टिप्स, खूबसूरत त्वचा ,ब्यूटी टिप्स हिंदी में

* दूध और नींबू

2 चम्मच मलाई लीजिये। इसमें 1 चम्मच दूध और कुछ बूँदें नीबू के रस की मिलाइये। नहाने से पहले अपने गालों की इससे अच्छी तरह मालिश कीजिये। इसे 10 मिनट तक गालों पर लगा रहने दीजिये। इसके साथ ही साथ, नहाने के बाद, या फिर सर्दी में जब भी आप बाहर निकलें, तब दूध की ताज़ी मलाई से गालों पर अच्छी तरह लेप करें। इससे तेज़ ठण्ड में भी गाल नहीं फटते बल्कि हमेशा सुन्दर और मुलायम बने रहेंगे।

* अंडे की सफेद जर्दी

चेहरे की फटी त्वचा के लिए अंडे की सफेद जर्दी रामबाण है। इसमें कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है जो फटी त्वचा को भर देता है। सप्ताह में एक बार अंडे का सफेद भाग चेहरे पर लगाएं, इससे चेहरे पर ग्लो भी आता है। इसे लगाने के बाद सूखने तक ऐसा ही छोड़ दें और उसके बाद धो लें।

* पपीता

चेहरे की फटी त्वचा पर पपीता सबसे ज्यादा लाभकारी होता है। आजकल मार्केट में भी कई ऐसे प्रोडक्ट मिलते है जिनमें पपीता मिला होता है। आप पपीता का एक हिस्सा लें, उसके काले बीज निकाल दें और गूदे को अच्छी तरह पीस लें। इस पीसे हुए पेस्ट को चेहरे पर लगाकर मसाज करें और 15 - 20 मिनट के लिए ऐसा ही छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से धो लें। यह चेहरे की फटी त्वचा को सही करने का सबसे अच्छा उपचार है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com