गले की खराश बन सकती है इंफेक्शन का कारण, इन उपायों की मदद से दूर करें यह परेशानी

By: Ankur Sat, 02 Feb 2019 7:16:24

गले की खराश बन सकती है इंफेक्शन का कारण, इन उपायों की मदद से दूर करें यह परेशानी

सर्दियों का समय चल रहा हैं जिसकी वजह से सर्दी-जुखाम कि समस्या होना आम बात है। लेकिन यह समस्या तब खतरनाक हो जाती है जब गले में खरांश होने लग जाए, क्योंकि हमारे खानपान का जरिया गले से ही होकर जाता है। गले में खराश कि वजह से गले में दर्द और छाले कि समस्या उत्पन्न होने लगती है, जिसका सही समय पर इलाज होना बेहद जरूरी है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से गले की खराश से छुटकारा पाया जा सकता है। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* लहसुन इंफेक्शन (infection) पैदा करने वाले जीवाणुओं को मार देता है। इसलिए गले की खराश में लहसुन बेहद फायदेमंद है। लहसुन में मौजूद एलीसिन (allicin) जीवाणुओं को मारने के साथ ही गले की सूजन और दर्द को भी कम करता है। उपचार के लिए गालों के दोनों तरफ लहसुन की एक एक कली रखकर धीरे धीरे चूसते रहें।

* कई बार गले के सूखने के कारण भी गले में इंफेक्शन की शिकायत होती है। ऐसे में किसी बड़े बर्तन में गरम पानी करके तौलिया से मुंह ढककर भाप लें। ऐसा करने से भी गले की सिकाई होगी और गले का इंफेक्शन भी खत्म होगा।

* हर 2 घंटे गर्म पानी में नमक डालकार गरारा करें क्योंकि गर्म पानी और नमक गले में ठंडक देते हें, एंटीसेप्टिक होने के नाते यह संक्रमण को कम करने में मदद करता है।

* शहद एक शानदार प्राकृतिक उपचार है जैसे कि यह गले पर परत लगाता है और जल्दी ही गले की खुजली या जलन में राहत देता है। अच्छे परिणामों के लिए, रोज सुबह शहद का एक चम्मच लें।

home remedies,home remedies for soar throat,Health tips ,गले की खराश के उपाय, हेल्थ टिप्स, घरेलू नुस्खे, इंफेक्शन का इलाज

* गले में दर्द के उपाय में हल्दी वाला दूध पीना भी काफ़ी फायदेमंद है। आधा चम्मच हल्दी और थोड़ी पीसी हुई काली मिर्च एक गिलास दूध में डाल कर पिए।

* लौंग का इस्तेमाल उपचार के लिए सदियों से होता आ रहा है। गले की खराश के उपचार के लिए लौंग को मुंह में रखकर धीरे धीरे चबाना चाहिए। लौंग एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है जो गले के इंफेक्शन और सूजन को दूर करती है।

* पालक उबाल कर इसका पानी छान ले। अब इस पानी से गले के गरारे करने से गले के दर्द से छुटकारा मिलता है।

* अदरक भी गले की खराश की बेहद अच्छी दवा है। अदरक में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण गले के इंफेक्शन और दर्द से राहत देते हैं। गले की खराश के उपचार के लिए एक कप पानी में अदरक डाल कर उबालें। इसके बाद इसे हल्का गुनगुना करके इसमें शहद मिलाएं। इस पेय को दिन में दो से तीन बार पीएं। गले की खराश से आराम मिलेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com