बारात के बीच बैंड-बाजे वालों में जमकर मारपीट, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी

By: Saloni Jasoria Sun, 19 Jan 2025 1:04:07

बारात के बीच बैंड-बाजे वालों में जमकर मारपीट, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कहना मुश्किल है। कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिन्हें देखकर हंसी थमने का नाम नहीं लेती। हाल ही में ऐसा ही एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक बारात का है, जिसमें बैंड-बाजे वाले एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं।

जब बैंड-बाजे वालों की आपस में हो गई लड़ाई

वीडियो में देखा जा सकता है कि घोड़ी पर सवार दूल्हा अपनी बारात लेकर जा रहा है। उसके पीछे बाराती मस्ती में झूमते हुए नाच रहे हैं। इसी दौरान बैंड-बाजे की टीम में शामिल लाइट उठाए दो लोगों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो जाती है। बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों आपस में भिड़ जाते हैं। देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगते हैं। बाराती जब तक समझ पाते और उन्हें रोकने आते, दोनों एक-दूसरे को बुरी तरह पीट चुके थे। आखिरकार, अन्य बारातियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

लोगों ने वीडियो पर लिए खूब मजे

यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे हजारों बार देखा और लाइक किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'लाइट वाले अपनी अलग बारात निकाल रहे हैं।' वहीं, दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, 'लो, बारात का असली मजा तो अब शुरू हुआ!'

वीडियो ने बटोरी खूब सुर्खियां

यह वीडियो लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है। बैंड-बाजे वालों की इस लड़ाई ने बारात की मस्ती को अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है। शायद बारातियों के साथ-साथ दूल्हे को भी यह नजारा जिंदगीभर याद रहेगा।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com