2 News : शत्रुघ्न ने सैफ-करीना की फोटो पोस्ट कर लिखी यह बात, जावेद को जन्मदिन पर मिला यह खास गिफ्ट

By: Rajesh Mathur Sun, 19 Jan 2025 2:28:16

2 News : शत्रुघ्न ने सैफ-करीना की फोटो पोस्ट कर लिखी यह बात, जावेद को जन्मदिन पर मिला यह खास गिफ्ट

एक्टर सैफ अली खान पर हाल ही एक शख्स ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया था। सैफ के 6 घाव आए हैं। वे फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और रिकवरी कर रहे हैं। शनिवार (18 जनवरी) को मुंबई पुलिस की कई टीमों ने मिलकर हमलावर को धर लिया। इन सबके बीच एक्टर और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सैफ पर हमला किए जाने की घटना की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने सैफ और उनकी पत्नी करीना कपूर खान की एक तस्वीर अपने एक्स (ट्विटर) पर शेयर की है। इसमें सैफ अस्पताल के बेड पर लेटे और करीना उनके बगल में बैठी नजर आ रही हैं। दोनों ने मुस्कुराते हुए पोज दिया।

हालांकि यह तस्वीर एआई जनरेटेड लग रही है। शत्रुघ्न ने लिखा, “हमारे करीबी, प्यारे और चहेते सैफ अली खान पर हमला बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। भगवान का शुक्र है कि वे ठीक हो रहे हैं। एक विनम्र अपील है कि कृपया ‘आरोप-प्रत्यारोप का खेल’ बंद करें, पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है। हम निश्चित रूप से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस की चिंता और उपचारात्मक उपायों के लिए उनकी सराहना करते हैं। मामले को और जटिल न बनाएं।

मामला जल्द ही सुलझ जाएगा, जितनी जल्दी हो सके उतना अच्छा है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और हमारे मित्र एकनाथ शिंदे को उनके अच्छे व्यवहार, अच्छी देखभाल और प्रयासों के लिए धन्यवाद। आखिरकार सैफ सबसे बेहतरीन स्टार में से एक हैं और पद्मश्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी हैं। कानून अपना काम करेगा क्योंकि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।” उल्लेखनीय है कि सैफ पर हमला होने के बाद इस पर राजनीति भी हो रही है। सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। साथ ही मुंबई की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

shatrughan sinha,actor shatrughan sinha,tmc leader shatrughan sinha,saif ali khan,Kareena Kapoor Khan,vidya balan,actress vidya balan,siddharth roy kapur,shabana azmi

शबाना ने दिखाई विद्या-सिद्धार्थ द्वारा जावेद अख्तर को दिए गए उपहार की झलक

मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने 17 जनवरी को अपना 80वां जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया। उनके घर फिल्म जगत के कई सितारों ने शिरकत की। जश्न में शामिल एक्ट्रेस विद्या बालन और उनके पति फिल्ममेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने जावेद को खास तोहफा भेंट किया। कपल ने स्पेशल केक बनवाया और इसका संबंध जावेद की कुछ सबसे लोकप्रिय फिल्मों जैसे ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘शान’ से है।

केक पर इन फिल्मों के मशहूर किरदारों में जावेद की झलक दिखी। जावेद की पत्नी एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर केक की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “सिद्धार्थ रॉय कपूर और विद्या बालन ने जावेद को उनके जन्मदिन पर यह तोहफा दिया है। केक को ध्यान से देखिए। किरदारों में जावेद का चेहरा है।” अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी इंस्टाग्राम पर बर्थडे पार्टी की तस्वीरें साझा की, जिसमें बच्चन फैमिली समेत कई स्टार दिखे। एक फोटो में उर्मिला, जावेद के साथ पोज देती नजर आईं।

दूसरी तस्वीर में उर्मिला, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ कैमरे के सामने मुस्कुराती हुई दिखीं। उर्मिला ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें आमिर खान, जावेद के बेटे फरहान, बेटी जोया, शंकर महादेवन समेत फिल्म जगत के अन्य सितारे ‘हैप्पी बर्थडे’ गाते नजर आए। कोरियोग्राफर व फिल्ममेकर फराह खान ने भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह जावेद के साथ 'डुप्लीकेट' के गाने 'मेरे महबूब मेरे सनम' पर डांस करती नजर आई थीं।

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ: 18 जनवरी तक संगम में कितने लोगों ने लगाई डुबकी? आंकड़ा कर देगा हैरान, आज CM योगी भी प्रयागराज पहुंचे

# बारात के बीच बैंड-बाजे वालों में जमकर मारपीट, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी

# Box Office Collection : दूसरे दिन भी ‘आजाद’ की हालत खस्ता, ‘इमरजेंसी’ की कमाई में भी खास सुधार नहीं

# श्रद्धा ने जीता ‘सा रे गा मा पा’ का खिताब, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी इनामी राशि, कराना चाहती हैं पिता का इलाज

# महाकुंभ 2025: 108 डुबकियां और पिंडदान के साथ, जूना अखाड़े में 1500+ नागा संन्यासियों का दीक्षा संस्कार संपन्न

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com