बारिश के दिनों में पैरों में दर्द की रहती है शिकायत तो अपनाये ये घरेलू उपाय

By: Ankur Wed, 08 Aug 2018 7:44:51

बारिश के दिनों में पैरों में दर्द की रहती है शिकायत तो अपनाये ये घरेलू उपाय

सावन का महीना हो और शिव की भक्ति ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता हैं। हर भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार शिव की भक्ति में लगा रहता हैं। कई भक्त तो ऐसे होते हैं जो अपनी मन्नत की पूर्ती के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर भगवान शिव के मंदिर जाते हैं। उनकी भगवान शिव के प्रति ये आस्था उन्हें मंदिर तो पहुंचा देती हैं, लेकिन उसके अगले दिन उनके पांवों में दर्द होना शुरू हो जाता हैं, जो कि स्वाभाविक बात हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ घरेलू इलाज जो आपके पैरों का दर्द दूर करने में बहुत कारगर साबित होंगे और आप फिर से शिव की भक्ति में लग सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में।

* सिरका

सिरका, सूजन, मोच या ऐंठन के कारण होने वाले पैरों में दर्द का कारगर इलाज है। गर्म पानी की एक बाल्टी में दोब बड़े चम्मच सिरके और एक छोटा चम्मच नमक या सेंधा नमक मिलाये। फिर इसमें अपने पैरों को लगभग 20 मिनट के लिए डूबों दें।

* सेंधा नमक

सेंधा नमक एक और प्रभावी घरेलू उपाय है, जो पैरों के दर्द से तत्काल राहत प्रदान करने में मदद करता है। गर्म पानी के एक टब में 2-3 बड़े चम्मच सेंधा नमक के मिलाकर, इसमें अपने पैरों को 10 से 15 मिनट के लिए डालें। फिर अपने पैरों को ड्राईनेस से बचाने के लिए उनपर मॉश्चराइजर लगाये।

leg pain,home remedies for leg pain,Health tips,home remedies ,पैरों का दर्द, सिरका, सेंधा नमक, लौंग का तेल, हॉट एंड कोल्ड वॉटर थेरेपी , तेजपात

* लौंग का तेल

लौंग का तेल सिरदर्द, जोड़ों के दर्द, एथलीट फुट, नेल फंगस और पैरों के दर्द को दूर करने वाला एक अद्भुत तेल है। तुरंत राहत पाने के लिए लौंग के तेल का इस्तेमाल पैरों में धीरे-धीरे मालिश करने के लिए करें। मसाज रक्त के प्रवाह को उत्तेजित करता है और मांसपेशियों को आराम देता है। पैरों में दर्द की समस्य से जल्द राहत पाने के लिए एक दिन में कई बार मालिश करें।

* हॉट एंड कोल्ड वॉटर थेरेपी

हॉट एंड कोल्ड वॉटर थेरेपी पैर में दर्द के इलाज के लिए एक कारगर तरीका है। हॉट वॉटर ट्रीटमेंट ब्लड फ्लों को बढ़ावा देने और कोल्ड ट्रीटमेंट सूजन को कम करने में मदद करता है। दो पानी की बाल्टी लें एक में ठंडा पानी और दूसरें में सहने करने योग्य गर्म पानी डालें। अपने पैरों को तीन मिनट गर्म पानी की बाल्टी में डालें और तीन मिनट के बाद अपने पैरों को 10 सेकंड के लिए ठंडे पानी की बाल्टी में डालें। इस प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराये। लेकिन ध्यान रहें कि आप गर्म पानी से शुरूआत और ठंडे पानी पर समाप्त करें। आप पैरों में दर्द को कम करने के लिए 10 मिनट के लिए बारी-बारी गर्म और ठंडा पैक भी लगा सकते हैं।

* तेजपात

अगर आपको दबाव, मोच या चोट के कारण पैरों में दर्द का अनुभव हो रहा हैं, तो आप परेशानी से राहत पाने के लिए तेजपात का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यह पैरों की दुर्गंध को दूर करने में मदद करता है। एक कप सेब के सिरके में एक मुट्ठी तेजपात मिलाकर कुछ मिनट के लिए उबाल लें। अब सूती कपड़े की मदद से दर्द वाले हिस्से पर लगाये। पैर में दर्द ठीक होने तक इस उपाय को दनि में कई बार दोहराये।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com