2 News : चिकनगुनिया के बावजूद जिम में दिखीं सामंथा, इस एक्ट्रेस ने शेयर की बेबी गर्ल के जन्म की खुशखबरी

By: Rajesh Mathur Sat, 11 Jan 2025 2:28:54

2 News : चिकनगुनिया के बावजूद जिम में दिखीं सामंथा, इस एक्ट्रेस ने शेयर की बेबी गर्ल के जन्म की खुशखबरी

साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। सामंथा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सामंथा को चाहने वाले हमेशा उन्हें लेकर अपडेट रहना पसंद करते हैं। बता दें सामंथा पिछले काफी दिनों से बीमार हैं। इसके बावजूद वह जिम सेशन को जारी रखे हुए हैं। सामंथा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह जिम में एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। सामंथा ने इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन लिखा, “चिकनगुनिया से उबरना बहुत मजेदार है। जोड़ों का दर्द और बाकी सब।”

उल्लेखनीय है कि सामंथा ने साल 2022 में बताया था कि उन्हें ऑटोइम्यून मायोसिटिस था। जिस टाइम उनकी फिल्में रिलीज होने वाली थीं तब वह काफी ज्यादा बीमार थी। मेकर्स को फिल्में प्रमोट करने के लिए उनकी जरूरत थी। वह एक इंटरव्यू करने के लिए तैयार हो गई थी। तब वह काफी ज्यादा दवाई खाती थी। अगर कोई ऑप्शन होता तो वह बाहर आकर इस बारे में बात नहीं करती। मायोसाइटिस एक रेयर बीमारी है। ये एक तरह की ऑटो-इम्यून डिजीज है जिसमें शरीर की मसल्स धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जाती हैं।

इस कंडीशन में चलने और खड़े रहने में तकलीफ होती है। सामंथा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें आखिरी बार पिछले साल ओटीटी पर रिलीज हुई 'सिटाडेल : हनी बनी' में वरुण धवन के अपोजिट देखा गया था। फैंस उनकी आने वाली सीरीज 'रक्त ब्रह्माण्ड' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में सामंथा के साथ अली फजल, आदित्य रॉय कपूर और वामिका गब्बी भी नजर आएंगे। सामंथा की पर्सनल लाइफ देखें तो उन्होंने साल 2017 में एक्टर नागा चैतन्य के साथ शादी की थी। दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था, लेकिन कपल की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया।

samantha ruth prabhu,actress samantha,samantha chikungunya,samantha gym,naga chaitanya,ruhi chaturvedi,actress ruhi chaturvedi,kundali bhagya

‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी बनीं मां, सेलेब्स ने दीं बधाइयां

‘कुंडली भाग्य’ सीरियल में ‘शर्लिन’ की भूमिका से लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने 9 जनवरी को एक बेबी गर्ल का स्वागत किया। रूही ने आज शनिवार (11 जनवरी) को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ मां बनने की खुशखबरी शेयर की है। रूही ने लिखा, “दुनिया में स्वागत है बेबी गर्ल। रूही और शिवेंद्र, 09-01-2025।” इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी बेटी यहां है। हैशटैग शिव की रूह, हमारी बेटी।”

रूही ने नवंबर में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने पति शिवेंद्र साईनियोल के जन्मदिन पर बेबी बंप शेयर करते हुए बताया था कि वह पहले बेबी का स्वागत करने जा रही हैं। रूही को सेलेब्स सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दे रहे हैं। स्वाति कपूर ने ढेर सारी हार्ट इमोजी शेयर की हैं। डेजी शाह ने भी बधाई दी।

अंजलि आनंद ने लिखा, “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। गॉड ब्लेस।” श्रद्धा आर्या ने कमेंट में लिखा, “वॉव। मैं अपनी छोटी जलेबी को देखने के लिए बेताब हूं।” मानसी श्रीवास्तव ने भी हार्ट इमोजी के साथ प्यार लुटाया। रूही ने शो में लीप के बाद ‘कुंडली भाग्य’ से किनारा कर लिया था। इसके बाद वह रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में नजर आई थीं।

ये भी पढ़े :

# 2 News : करण की सेहत देख चिंतित हुए फैंस, रैम्प वॉक का वीडियो वायरल, टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक

# राजस्थान: सीकर में आवारा पशुओं का आंतक, ट्यूशन से लौट रहे स्टूडेंट की बाइक से भिड़ा सांड, सीने में घुसा सींग, पसलियां टूटी

# 2 News : आमिर ने इनके लिए छोड़ी स्मोकिंग की बुरी आदत, ‘कयामत से कयामत तक’ में काम से खुश नहीं थे सुपरस्टार

# करौली : हिंडौन सिटी में 4 मिनट में बैंक से 10 लाख रुपए लूटे, बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर मैनेजर और कैशियर को धमकाया

# 2 News : दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया इस फिल्म से फर्स्ट लुक, इन्होंने दिए प्रभास की शादी के संकेत

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com