राजस्थान: 30 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, 30 आरोपी गिरफ्तार, ठगों ने श्रीलंका से ली थी ट्रेनिंग

By: Sandeep Gupta Sat, 11 Jan 2025 1:04:56

राजस्थान: 30 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, 30 आरोपी गिरफ्तार, ठगों ने श्रीलंका से ली थी ट्रेनिंग

जयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी के गिरोह का पर्दाफाश किया है। जयपुर कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस ने 5 थाना क्षेत्रों में 40 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें 10 से अधिक टीमें शामिल थीं। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 30 लोगों को गिरफ्तार किया।

साइबर ठगी का तरीका और गिरोह की गतिविधियाँ

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार, यह गिरोह फर्जी बाबा बनकर लोगों को ठगता था। ठग लोग ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशनों के माध्यम से लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर ठगी करते थे। पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ चार बड़े समूहों, आठ अलग-अलग गिरोहों और चार फर्जी कॉल सेंटरों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान कुल 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड की पहचान


पुलिस ने ढाई सौ बैंक अकाउंट की पहचान की, जिनमें से 135 अकाउंट को फ्रिज कर दिया गया। इसके अलावा, 64 यूपीआई अकाउंट और 20 एटीएम कार्ड भी फ्रिज किए गए हैं।

श्रीलंका से ट्रेनिंग लेकर आए थे ठग

डीसीपी अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि इन अपराधियों ने फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया था, जिसके जरिए ठगी को अंजाम दिया जाता था। इस गिरोह के दो सदस्य श्रीलंका से ट्रेनिंग लेकर आए थे। छापेमारी के दौरान करधनी क्षेत्र से 100 फर्जी बैंक अकाउंट भी बरामद किए गए हैं। पुलिस इस मामले में और अधिक गिरफ्तारियों की उम्मीद कर रही है और ठगों के नेटवर्क का पर्दाफाश करने की दिशा में काम कर रही है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान: कोटा में छात्र की आत्महत्या के बाद ADM की बड़ी कार्रवाई, एंटी हैंगिंग डिवाइस न होने पर पीजी सीज

# करौली : हिंडौन सिटी में 4 मिनट में बैंक से 10 लाख रुपए लूटे, बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर मैनेजर और कैशियर को धमकाया

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com