राजस्थान: बूंदी में प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ किसानों का महापड़ाव, प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम

By: Sandeep Gupta Sat, 11 Jan 2025 1:26:14

राजस्थान: बूंदी में प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ किसानों का महापड़ाव, प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम

राजस्थान के बूंदी जिले में शनिवार को किसानों ने माधोराजपुरा इलेक्ट्रिकल ग्रेड के प्राइवेटाइजेशन के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में जुटे किसानों ने बिजली विभाग के दफ्तर में धरना शुरू कर दिया, और निजीकरण का विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर जैसे ही अधिकारियों को जानकारी मिली, तहसीलदार और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत की और कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।

10 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो ताला लगाएंगे बिजली विभाग पर

धरना खत्म होने के बाद किसानों ने प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे 20 जनवरी को बिजली विभाग के दफ्तर में ताला लगाकर अनिश्चितकालीन महापड़ाव शुरू करेंगे। किसान नेता गिरिराज गौतम ने कहा, "हमने 7 दिन पहले प्रशासन को चेतावनी दी थी, लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। किसान प्राइवेटाइजेशन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

आर-पार की लड़ाई की चेतावनी


गौतम ने आगे कहा, "अगर प्रशासन ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। यह फैसला किसानों के हितों के खिलाफ है। बिजली व्यवस्था का निजीकरण अंग्रेजों की तरह ईस्ट इंडिया कंपनी बनाने जैसा है, जिसे हम किसी कीमत पर नहीं स्वीकार करेंगे। 20 जनवरी से पहले यदि कोई निर्णय नहीं लिया गया तो हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।"

किसानों ने दी स्पष्ट चेतावनी

किसानों ने यह भी चेतावनी दी कि वे किसी भी निजी कंपनी के व्यक्ति को बिना किसानों की सहमति के गांवों में घुसने नहीं देंगे। अधीक्षण अभियंता और तहसीलदार ने किसानों से फोन पर बात की और उनकी मांगों को जयपुर में उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का वादा किया।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान: सीकर में आवारा पशुओं का आंतक, ट्यूशन से लौट रहे स्टूडेंट की बाइक से भिड़ा सांड, सीने में घुसा सींग, पसलियां टूटी

# राजस्थान: 30 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, 30 आरोपी गिरफ्तार, ठगों ने श्रीलंका से ली थी ट्रेनिंग

# राजस्थान: कोटा में छात्र की आत्महत्या के बाद ADM की बड़ी कार्रवाई, एंटी हैंगिंग डिवाइस न होने पर पीजी सीज

# करौली : हिंडौन सिटी में 4 मिनट में बैंक से 10 लाख रुपए लूटे, बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर मैनेजर और कैशियर को धमकाया

# CM भजनलाल शर्मा का बाड़मेर दौरा, मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का निरीक्षण और नए वेलपैड की आधारशिला रखी

# उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगे शिरकत

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com