बारिश से पैरों में पड़े छालों को दूर करें इन घरेलू उपायों की मदद से

By: Ankur Mon, 20 Aug 2018 4:58:21

बारिश से पैरों में पड़े छालों को दूर करें इन घरेलू उपायों की मदद से

अक्सर बारिश के दिनों में सड़कों पर पानी भरा रहता है। जिसकी वजह से स्लीपर पहनने वाले लोगों के पाँव गीले हो जाते हैं और ज्यादा देर गीले में रहने की वजह से कई बार छाले भी हो जाते हैं। पाँव में इन छालों की वजह से व्यक्ति को चलने-फिरने में भी कई परेशानी होती हैं और पाँव हमारे पूरे शरीर का भार उठाने में विफल होते हैं। इसलिए पाँव के इन छालों को दूर किया जाना बहुत जरूरी हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे नुस्खे जिनकी मदद से आप अपने पैरों की अच्छी तरह से देखभाल कर सकेंगे और आपके पैरों के छाले भी ठीक हो जाएंगे। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* कैस्टर ऑयल

पैरों के छाले को ठीक करने के लिए कैस्टल ऑयल उपयोगी औषधि है। यह छाले को मॉइश्चर प्रदान करती है जिससे खुजली कम हो जाती है और छाला तेजी से ठीक होता है। कॉटन बॉल की मदद से कैस्टर ऑयल को छाले पर लगाएं और उसे रातभर छाले पर लगाकर रखें। 2-3 दिन इसका उपयोग करने से छाला तेजी से सूख जाता है और ठीक हो जाता है।

* ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण होते है जो कि दर्द को कम करते हैं और पैरों में पड़े छाले को ठीक करने मे मदद करते हैं। एक कप गर्म पानी में 5 मिनट तक टी-बैग डुबाकर रखें और फिर इसे निकाल लें और ठंडा होने दें। अब इस टी-बैग को छाले पर कुछ देर के लिए रखें और दिन में 3-4 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। ग्रीन टी के अन्य फायदे जानने के लिए क्लिक करें।

foot blisters,home remedies,Health tips,simple health tips ,घरेलू नुस्खे,बारिश,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* टी-ट्री ऑयल

टी-ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-एस्ट्रीजेंट गुण होते हैं। इसलिए यह पैरों के छालों को खत्म करने के लिए उपयोगी होता है। एक कप में साधारण पानी और नारियल का तेल लेकर मिलाएं। अब इस मिश्रण में कुछ बूंदे टी-ट्री ऑयल मिलाएं। एक कॉटन बॉल की मदद से इस तेल को त्वचा पर लगाएं जिससे छाला जल्दी ठीक हो जाता है।

* एलोवेरा

एलोवेरा में एंटी-इंफेलेमेंट्री और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि त्वचा की सूजन को कम करते हैं और छाले को ठीक करने में मदद करता है। ताजा एलोवेरा जेल को छाले पर लगाएं और 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से पैरों को धो लें।

* एप्पल साइडर वेनेगर

एप्पल साइडर वेनेगर में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण होते हैं जो कि पैरों के छाले को ठीक करता है और इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है। एप्पल साइडर वेनेगर को एक कटोरी में लें और इसे पानी मिलाकर कॉटन की मदद से छाले पर लगाएं। सूखने पर पैर को हल्के गर्म पानी से धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com