बारिश के दिनों में संक्रमण से बचने के लिए पैरों का इस तरह रखे ख्याल

By: Ankur Tue, 21 Aug 2018 3:56:15

बारिश के दिनों में संक्रमण से बचने के लिए पैरों का इस तरह रखे ख्याल

मानसून का समय हर किसी को बेहद पसंद होता हैं और सभी इन बारिश के दिनों का मजा लेना चाहते हैं। बारिश के इन दिनों में सभी लोग अपने चहरे, बाल और त्वचा को तो अच्छे से ख्याल रखते हैं लेकिन अपने पैरों का ख्याल करना भूल जाते हैं। और नंगे पाँव या गीले मौजे होने के कारण उनके पाँव को संक्रमण का खतरा बना रहता हैं। इसलिए मानसून के दिनों में पैरों को लेकर भी सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं। तो आइये हम बताते हैं आपको कि मानसून के दिनों में किस तरह रखें पैरों का ख्याल।

* नॉयलान की जगह कॉटन के मोजे पहनें। यदि मोजे गीले हो जायें तो उन्हें तुरंत बदलें।

* पैरों की सफाई का भी खास खयाल रखें। पैरों को साफ करने के लिए एंटी-सेप्टिक का प्रयोग कर सकते हैं।

home remedies,tips for leg care,beauty tips,skin care tips,simple health tips,Health tips,quick health tips,monsoon health tips,sawan,sawan 2018 ,बारिश,बारिश के दिनों में संक्रमण,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* यदि पैरों को साफ करने में दिक्कत हो रही हो तो पैडीक्योर का भी सहारा ले सकते हैं।

* अपने पैरों को सूखा रखें। गीले पैरों को अच्छी तरह साफ करने के बाद उन्हें सुखाने के बाद ही जूते पहनें।

* मानसून में नंगे पांव बिलकुल ना चलें।

* ऐसे मौसम में खुले जूते पहनें या ऐसी चप्पलें पहनें जो आसानी से सूख जाएं।

* हफ्ते में एक दिन जूतों को कुछ देर धूप में रखें, जिससे उसमें मौजूद सूक्ष्मजीवी या फफूंद नष्ट हो जाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com