बारिश के दिनों में अदरक की चाय रखेगी आपकी सेहत का ख्याल
By: Ankur Fri, 24 Aug 2018 2:26:29
बरसात का मौसम हो और हाथ में चाय का कप हो, तो इसके क्या कहनें। क्योंकि बारिश के मौसम में चाय पीने का मजा बाकि और दिनों से ज्यादा आता हैं। लेकिन यह चाय अगर अदरक की हो तो ओर भी बढ़िया हैं। जिससे कि स्वाद के साथ-साथ सेहत को भी कई फायदे होते हैं। जी हाँ, अदरक की चाय मानसून के इस मौसम में किसी अमृत से कम नहीं होती हैं। यह छोटी-छोटी बीमारियों को शरीर के पास भी नहीं भटकने देती हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह अदरक की चाय इस मौसम में संजीवनी का काम करती हैं।
* अदरक वाली चाय का सेवन आपको सर्दी और इससे होने वाली बीमारियों से बचाता है। चूंकि अदरक की प्रकृति गर्म होती है, यह शरीर में गर्माहट पहुंचाती है, साथ ही आलस को भी दूर भगाती है।
* यह आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है, जिसके कारण भी आप शीतजनित बीमारियों से बचे रहते हैं। सर्दी के कारण होने वाले सिरदर्द के लिए अदरक की चाय एक बेहतरीन इलाज है।
* यह आपके रक्तचाप को सामान्य करने में भी सहायक है, साथ ही पाचन तंत्र को बेहतर कार्य करने के लिए भी प्रेरित करती है। यह वात, पित्त और कफ जैसे दोषों को दूर करने में मददगार है।
* महिलाओं में माहवारी संबंधी समस्याओं के होने पर अदरक वाली चाय पीना काफी फायदेमंद होता है। यह रक्तसंचार को भी बेहतर करने में सहायक है। यह शारीरिक दर्द में भी लाभ देती है।
* अगर आपको भूख नहीं लगती, तो अदरक वाली चाय पीना आपके लिए लाभप्रद है। अदरक भूख बढ़ाने में सहायक होता है। प्रतिदिन इसका सेवन आपको नियमित तौर पर भूख लगने और पाचन को सही करने में मदद करेगा।