मुँह के छाले हटाने के 6 घरेलु उपाय

By: Pranjal Fri, 21 Apr 2017 3:58:22

मुँह के छाले हटाने के 6 घरेलु उपाय

गर्मियों में मुँह के छाले होना लाजमी है। छाले होने से खाने में बहुत समस्या आती है। तेज़ तीखा या गर्म खाने से भी मुँह में छाले हो जाते है। बदलते मौसम में अक्सर यह बीमारी होती रहती है। जिससे मुँह में दुर्गंध होने लगती है। कुछ घरेलु नुस्खों से मुँह में हो रहे छालो और दुर्गन्ध को दूर किया जा सकता है।

home tips,6 way treat mouth ulcer,mouth ulcer

1. नीबू के रस को गर्म पानी में मिला कर कुल्ला करने से भी मुँह के छाले कम हो जाते है।

2. रात को सोने से पहले मुँह के छालो पर घी लगाएं इससे छाले समाप्त हो जायेगे।

3. एक लीटर गुनगुने पानी में हल्दी मिला कर गरारे करने से भी छालो में राहत मिलती है।

4. मशरूम को पीस कर मुँह के छालो पर लगाए।

5. पान के पत्तो का रस निकाल कर घी में मिलाकर लगाने से छाले जल्द ख़त्म हो जाते है।

6. नमक के पानी का गरारा करने से मुँह की दुर्गंध तो कम होगी ही साथ में छाले भी काम हो जायेगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com