ऑफिस में पहनना पसंद करती है सलवार सूट, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

By: Ankur Mundra Tue, 19 Feb 2019 4:28:22

ऑफिस में पहनना पसंद करती है सलवार सूट, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

आज के समय में ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं की तादाद बढ़ी हैं। महिलाऐं ऑफिस में अपने काम से सभी को इम्प्रेस कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानती है कि ऑफिस में आपका पहनावा भी आपका स्पेशल इफ़ेक्ट डालता हैं। जी हाँ, अधिकतर महिलाऐं ऑफिस में सलवार सूट पहनना पसंद करती हैं। इसलिए आज हम उन महिलाओं के लिए कुछ फैशन टिप्स लेकर आए है जिसकी मदद से आप ऑफिस में अपने लुक के लिए भी जानी जाएंगी। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।

* ज्यादा टाइट ना हो सूट

अक्सर महिलाएँ ऑफिस जाते समय काफी टाइट सूट पहन लेती हैं । अगर आप भी ऐसा करती है जो थोड़ा सावधान हो जाइये। सूट ज्यादा टाइट हुआ तो ऐसे में आप 9 घंटे ऑफिस में नहीं बैठ पाएंगी और पूरे समय खुद असहज महसूस करेंगी। इसलिए आप जो भी सूट पहने वो थोड़ा लूज होना चाहिए। जिससे आपके काम में खलल ना पड़ें।

salwar suit at office,tips to wear salwar suit,fashion tips,office fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, महिलाओं का फैशन, सलवार सूट टिप्स, ऑफिस के फैशन टिप्स

* ट्रांसपेरेंट सूट से बचे

आपको ट्रांसपेरेंट सूट से बचना चाहिए, क्योंकि ऑफिस जैसी जगह में फॉर्मल कपडे ही अच्छे लगते हैं।

* बड़ा ना हो गले का साइज


अगर आप ऑफिस में सूट पहनकर जा रही हैं तो इस बात का ख्याल जरुर रखें कि जो सूट आपने पहना है कि कहीं उसका गला ज्यादा बड़ा या डीप तो नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑफिस आपके काम करने की जगह है, वहां पर पुरुष भी आपके साथ काम करते हैं। इससे आपकी पर्सनेलिटी खराब हो सकती है। इसलिए हो सके तो बड़े गले वाले सूट पहनकर ऑफिस ना जाएं।

salwar suit at office,tips to wear salwar suit,fashion tips,office fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, महिलाओं का फैशन, सलवार सूट टिप्स, ऑफिस के फैशन टिप्स

* हल्के रंगों का करें चुनाव

आपको एक बात और ध्यान रखने की जरुरत है कि ऑफिस पहनकर जाने के लिए आप हो सकें तो हल्के रंग के ही सूट का चुनाव करें। लेकिन हैवी प्रिंट्स और शिमर वाले रंगों के सूट पहनकर ऑफिस जाने से बचें।

* स्लीवलेस सूट से बचे

अगर आप स्लीवलेस सूट का चयन अपने ऑफिस वियर्स के लिए करते है। तो आप स्लीवलेस सूट पहनने से बचें। आप इसकी बजाय आधी या पूरी बाजू वाले सूट आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकते है।

* प्लाजो या पजामी सूट भी है बेहतर

रोज-रोज सलवार सूट पहनकर भी ऑफिस जाना थोड़ा बोरिंग हो जाता है इसलिए जब भी आप सूट से बोर हो जाएँ तो ऐसे में प्लाजो या पजामी सूट भी आप ट्राई कर सकती हैं। इससे आपको बेहतर लगेगा और आपका फैशन भी हो जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com